27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शशि कपूर के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये दिग्गज स्टार्स, हुए इमोशनल, देखें तस्वीरें

शशि कपूर के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये दिग्गज स्टार्स, हुए इमोशनल, देखें तस्वीरें

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 05, 2017

Shashi_Kapoor

Shashi_Kapoor

सोमवार करीब 6 बजे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शौक के लहर छा गई जब शशि कपूर ने कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह 79 साल के थे। पिछले कुछ सालों से वह किडनी की समस्या से झूझ रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा में सारा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। करीब 1 बजे उनका अंतिम संस्कार सांताक्रुज शमशान में किया गया। महानायक अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर , ऋति कपूर, नसीरुद्दीन शाहए रणबीर कपूर , संजय दत्त, शाहरुख सहित बॉलीवुड के दिग्गज कलाकर उन्हें अंतिम विदाई देने शमशान भूमि पर पहुंचे।

मुंबई में सूर्यास्त के बाद बारिश होने लगी, ऐसा इस मौसम में कम ही देखने को मिलता है। यह शायद संयोग था और ऐसा लगा मानो प्रकृति भी पृथ्वी थिएटर के संस्थापक व दिग्गज अभिनेता के गुजरने पर गमजदा है। उनकी निधन की खबर सुनते कल रात बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके निवास स्थान पर पहुंची थी। कल रात आठ बजे के आसपास महानायक अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए शाहरुख़ खान , अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर , अनिल कपूर नसीरूदीन शाह, रत्ना पाठक शाह और संजय दत्त मौजूद है। तो वही रात को दिवंगत राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर सहित करिश्मा कपूर , करीना कपूर , बबीता कपूर और उनके परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

शशि कपूर के साथ काम कर चुकीं सिमी गरेवाल ने ट्वीट किया, 'मैं अपने सह-कलाकार शशि कपूर के निधन से बेहद दुखी हूं। एक सज्जन शख्स व दोस्त चला गया। एक युग चला गया। आपकी आत्मा को शांति मिले शशि जी।'

बता दें, 18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फ़िल्म 'धर्म पुत्र' से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे। फ़िल्म 'चोरी मेरा काम', 'फांसी', 'शंकर दादा', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर', 'पाखंडी', 'कभी-कभी' और 'जब जब फूल खिले' जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था। जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे। 'दीवार' फिल्‍म में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।

शशि कपूर हिन्दी फ़िल्मों में लोकप्रिय कपूर परिवार के सदस्य थे। साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे। वे बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचाने जाते थे और बॉलीवुड की हर खूबसूरत और सुपरहिट हीरोइन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की।