Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahrukh Khan ने किया देश का नाम रौशन, अब सोने के सिक्के पर होगी एक्टर की तस्वीर

Shahrukh Khan News: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को पेरिस के द ग्रीविन म्यूजियम ने कस्टमाइज किए हुए गोल्ड कॉइंस से सम्मानित किया है, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jul 25, 2024

Shahrukh Khan News

Shahrukh Khan News: शाहरुख खान ने अपने करियर में कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं जिसकी बराबरी को भी बॉलीवुड एक्टर आजतक नहीं कर पाया है। वहीं, अब शाहरुख खान को पेरिस के 'द ग्रीविन म्यूजियम' (The Grevin Museum) ने कस्टमाइज किए हुए गोल्ड कॉइंस से सम्मानित किया है। सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सोने के सिक्के की तस्वीर

शाहरुख खान को पेरिस के 'द ग्रीविन म्यूजियम' (The Grevin Museum) ने कस्टमाइज किए हुए गोल्ड कॉइंस से सम्मानित किया है। एक्टर के फैन क्लब शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने एक्स पर सोने के सिक्के की फोटो शेयर की है। एक्टर के फैंस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान के सम्मान में यह सोने का सिक्का जारी किया। किंग खान इसे पाने वाले एकमात्र बॉलीवुड एक्टर हैं। एसआरके टाइम 100 आइकॉन"

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद नताशा और बेटे को मिस कर रहे हार्दिक पांड्या! एक्ट्रेस की फोटो पर लिखी दिल की बात

शाहरुख खान को 2018 में किया गया था सम्मानित

शाहरुख खान के कई फैंस को ऐसा लग रहा है कि एक्टर को यह सम्मान हाल ही में दिया गया है लेकिन ये सच नहीं है। शाहरुख को ये सम्मान साल 2018 में ही दिया गया था। एक्टर के फैन ने ट्विटर पर सिक्के की फोटो भी शेयर की थी।