3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का एक्टिंग में डेब्यू, भाई का निभाते दिखे फर्ज, वीडियो हुआ वायरल

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है। वह जल्द एक ऐड में नजर आने वाले हैं। उसका वीडियो भी सामने आ गया है।

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut in Raksha Bandhan ad
Shera (Image Source: Patrika)

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut: बॉलीवुड के सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं। वह अपनी नई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने बॉडीगार्ड शेरा के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। भाईजान की तरह ही शेरा भी काफी पॉपुलर हैं अब वह जल्द एक्टिंग में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां! शेरा ने एक किराना डिलीवरी ऐप के रक्षाबंधन कैंपेन के जरिये एक्टिंग में डेब्यू किया है। उनके इस एड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके दमदार अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।

शेरा ने किया एक्टिंग में डेब्यू (Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut)

शेरा जिसमें नजर आने वाले हैं वह एक इंस्टामार्ट के नए रक्षाबंधन का विज्ञापन है। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें शेरा कई मुश्किल में फंसी या जरूरतमंद महिलाओं के लिए 'भाई' की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह बारिश में किसी महिला को ऑटोरिक्शा दिलाने में मदद करते हैं, किसी को छेड़छाड़ करने वाले क्लासमेट से बचाते हैं।

शेरा बनेंगे भाई और करेंगे बहनों की रक्षा (Shera Acting Debut in Raksha Bandhan ad)

वहीं, एड के शुरूआत में शेरा एक इंस्टामार्ट वाले की स्कूटी पर जल्दी में बैठते हुए कहते हैं, भाई बस 10 मिनट में आया, इसके बाद वे बारिश में ऑटो का इंतजार कर रही महिला की मदद करते हैं और कहते हैं, मैं शेरा, भाई का बॉडीगार्ड, रक्षा करता हूं, इसलिए हर रक्षाबंधन में दोज विदाउट ब्रोज मुझे अपना भाई बना लेती हैं। इन्होंने अपना भाई बनाया, मैंने ड्यूटी निभाई, आप तो ऑलरेडी भाई-बहन हो, ड्यूटी निभाओ, इंस्टामार्ट से राखी और गिफ्ट्स मंगाओ बस 10 मिनट में।

सलमान खान के बॉडीगार्ड का असली नाम है गुरमीत सिंह जॉली

शेरा का ये एड रक्षाबंधन से लगभग एक हफ्ते पहले यानी शुक्रवार को जारी किया गया है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग पेजों और फैन क्लबों द्वारा इसे खूब शेयर किया गया। बता दें, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह 1995 से सलमान खान के प्राइवेट बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के तौर पर तैनात हैं। वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं।