Inder Kumar Struggle Story: ‘वांटेड’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ जैसी फिल्मों का नाम लेते ही सबसे पहले सलमान खान का चेहरा याद आता है। लेकिन इन फिल्मों में एक और एक्टर थे, जिन्होंने भले ही लीड रोल न किया हो, लेकिन अपने शानदार अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा। जी हां हम बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की।
इंदर कुमार ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी कई अच्छे किरदार निभाए। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, लेकिन अफसोस की बात है कि उन्हें कभी वह शोहरत और पहचान नहीं मिल पाई, जिसके वे हकदार थे।
इंदर कुमार अपनी दमदार एक्टिंग और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते थे। उन्होंने 1990 और 2000 के दशक में कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। खासकर सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। हालांकि, उनके करियर और निजी जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव भी आए। इसके बावजूद उनका आकलन हमेशा एक ऐसे अभिनेता के तौर पर हुआ जिसकी प्रतिभा में अपार संभावनाएं थी।
26 अगस्त 1973 को राजस्थान के जयपुर में पैदा हुए इंदर कुमार ने अपनी शिक्षा मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। बताया जाता है कि सेंट जेवियर्स में पढ़ाई के दौरान उन्हें एक्टिंग का शौक लगा था। वे एक्टर बनना चाहते थे और इंदर के इस सपने को पूरा करने में उनके गुरु राजू करिया ने अहम योगदान दिया, जिनकी वजह से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हो पाई।
1996 में आई फिल्म 'मासूम' से इंदर का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था। उन्होंने अपने करियर में 20 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें 'वांटेड' (2009), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002), 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000), और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996) जैसी फिल्में शामिल हैं। सलमान खान के साथ उनकी नजदीकी दोस्ती थी, और वे उनकी कई फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए। इसके अलावा, वे अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम कर चुके थे।
इंदर ने टेलीविजन में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने एकता कपूर के मशहूर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी का किरदार निभाया था। हालांकि, बाद में इस शो में रोनित रॉय ने उन्हें रिप्लेस किया था। वे कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे, लेकिन उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' (2009) से हिंदी सिनेमा में वापसी की, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट रही। उनकी आखिरी फिल्म 'हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर' (2017) थी।
इंदर कुमार की जिंदगी भी फिल्मों की तरह काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। उन्होंने तीन बार शादी की। पहली शादी साल 2003 में फिल्म प्रमोटर राजू करिया की बेटी सोनल करिया से हुई, लेकिन ये रिश्ता सिर्फ पांच महीने चला। फिर 2009 में उन्होंने कमलजीत कौर से दूसरी शादी की, जो दो महीने में ही टूट गई। फिर साल 2013 में इंदर ने पल्लवी सर्राफ से तीसरी शादी की। दोनों की एक बेटी भावना है, जिसका जन्म 2014 में हुआ।
इंदर का करियर तब बुरी तरह प्रभावित हुआ जब 2014 में एक मॉडल ने उन पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया। इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा। हालांकि बाद में वे रिहा हो गए, लेकिन इसके बाद उनका फिल्मी करियर दोबारा नहीं संभल पाया।
28 जुलाई 2017 को इंदर कुमार ने 44 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Updated on:
28 Jul 2025 12:38 pm
Published on:
27 Jul 2025 07:49 pm