6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रणदीप हुड्डा ‘ऑपरेशन खुकरी’ में मचाएंगे धमाल, फिल्म के राइट्स किए अपने नाम

Randeep Hooda Upcoming Movie: 'जाट' में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा अब मेजर जनरल पुनिया की भूमिका में दिखेंगे। जानिए अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन खुकरी' को लेकर ताजा अपडेट।

मुंबई

Saurabh Mall

May 20, 2025

Operation Khukri: Randeep Hooda
Operation Khukri: Randeep Hooda

Operation Khukri Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। अब वह एक और बड़ी और दमदार प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी में हैं।

रणदीप ने सेना पर आधारित चर्चित किताब ‘ऑपरेशन खुकरी’ के फिल्म राइट्स अपने नाम कर लिए हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ इसमें लीड रोल में भी नजर आएंगे। फिल्म एक रोमांचक और देशभक्ति से भरपूर कहानी पर आधारित होगी।

फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने क्या कहा…

रणदीप हुड्डा ने कहा, "'ऑपरेशन खुकरी' की कहानी ने मुझे भीतर तक प्रभावित किया है। यह सिर्फ गोलियों और जीत की बात नहीं है, बल्कि इसमें बलिदान, भाईचारा और मुश्किल हालात में भी हिम्मत न हारने की कहानी है। यह कहानी दिल से जुड़ने वाली है।"

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रणदीप हुड्डा ने 'ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्मी के ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड' नाम की किताब के फिल्म बनाने के ऑफिशियल राइट्स ले लिए हैं। इस किताब को मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया ने लिखा है। अब रणदीप इस सच्ची घटना पर आधारित एक बड़ी मिलिट्री ड्रामा फिल्म बनाएंगे, जिसमें भारतीय सेना के साहसी अभियानों की कहानी दिखाई जाएगी, जो विदेशी धरती पर चलाए गए।

रणदीप ने आगे कहा, "मेजर जनरल पुनिया का रोल निभाना मेरे लिए एक सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने अपने सैनिकों को एक अनजान देश में 75 दिनों की घेराबंदी से सुरक्षित बाहर निकाला। हमारा मकसद भारतीय सेना के इतिहास के उस अध्याय को लोगों के सामने लाना है, जिसे उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। हमारे सैनिकों की उस भावना के लिए, जो कहती है कि 'हम मर जाएंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे।', मुझे लगता है कि यह कहानी हर भारतीय को प्रेरित करेगी।"

सत्य घटना पर आधारित है 'ऑपरेशन खुकरी'

फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ साल 2000 की एक सच्ची और साहसिक घटना को बड़े पर्दे पर लाने वाली है। उस समय पश्चिमी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन में 233 भारतीय सैनिकों को बागी लड़ाकों ने बंधक बना लिया था। इन जवानों को बचाने के लिए भारतीय सेना ने एक बेहद जोखिम भरा और साहसिक मिशन अंजाम दिया। इस मिशन का नेतृत्व मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने किया था, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण हालातों में अपने सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह फिल्म बहादुरी, रणनीति और नेतृत्व की मिसाल को दर्शाएगी।

सोर्स: आईएएनएस