Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की सटीक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है।
इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना की प्रशंसा की, बल्कि देशवासियों से राष्ट्रीय एकता बनाए रखने और सतर्क रहने की भी अपील की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से बचने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की बात कही है। अनुपम खेर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। खेर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "यह समय एकजुट रहने का, समझदारी दिखाने का और देश के साथ खड़े होने का है। हमारी सेना अपना काम कर रही है। आइए, हम भी अपना फर्ज निभाएं।"
वहीं, वीडियो में वह कहते नजर आए, “जय हिंद, दोस्तों। आज भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के सहयोग से एक निर्णायक कदम उठाया है। हमारा देश शांतिप्रिय है, लेकिन अब वह आतंकी हमलों का करारा जवाब देना जानता है। वह समय चला गया, जब हम चुप रहते थे। आज भारत बदल चुका है। मैं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यह वीडियो बना रहा हूं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ, आत्मरक्षा और न्याय के लिए है।
खेर ने नागरिकों की जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बिना जांच के कोई वीडियो, फोटो या मैसेज फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे भय और भ्रम फैलता है। उन्होंने सेना के मूवमेंट या संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें लेने या शेयर करने से भी लोगों को मना किया। उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को बाधित न करने और केवल वास्तविक आपात स्थिति में 100, 101, 102, 108 पर कॉल करने की सलाह दी।
उन्होंने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने, सरकारी घोषणाओं और सत्यापित समाचार सोर्स पर भरोसा करने को कहा। खेर ने सलाह दी कि यदि सरकार की ओर से कर्फ्यू के आदेश मिले, तो तुरंत उनका पालन करें। उन्होंने पानी, भोजन, दवाई, टॉर्च, बैटरी, रेडियो और पहचान पत्र तैयार रखने की बात भी कही।
सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को निकटतम शेल्टर या सुरक्षित क्षेत्र की जानकारी रखने की सलाह देते हुए खेर ने कहा, “एक-दूसरे की मदद करें, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों का ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित करें। यह एकजुट रहने, समझदारी दिखाने और देश के साथ खड़े होने का समय है।
Updated on:
07 May 2025 08:31 pm
Published on:
07 May 2025 08:30 pm