Youtube Bold Movie: आज के दौर में फिल्मों में हॉट और बोल्ड सीन्स जानबूझकर रखे जाते हैं ताकि फिल्म हिट हो सके, लेकिन एक समय ऐसा था जब ऐसे सीन्स फिल्म को फ्लॉप करवा दिया करते थे। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसमें हद से ज्यादा बोल्ड और इंटीमेट सीन्स हैं और ये फिल्म 9 साल पहले रिलीज हुई थी। अब ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
ये फिल्म साल 2016 में आई थी। इसमें गांव के माहौल और वहां की जिंदगी, समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहद ही संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। ये फिल्म जब रिलीज हुई तो एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। जिसे देखने के बाद महिलाओं को भी अनकंफर्टेबल फील होने लगा था। इस फिल्म का नाम 'भौरी' है। इसका निर्देशन जसबीर भाटी ने किया था, जबकि कहानी जगत भूषण सिंह और मंजीत महिपाल ने लिखी थी।
इस फिल्म में 23 साल की लड़की भौरी की शादी 45 साल के बीमार आदमी से कर दी जाती है। भौरी की कहानी की शुरुआत एक त्रासदी से होती है, जब उसकी सुंदरता गांव के कई पुरुषों के लिए लालच बन जाती है। पति के बीमार पड़ने के बाद गांव के दबंग नेता उसे पाने की कोशिश करते हैं। भौरी को अपनी इच्छा के खिलाफ समाज के दबाव और पुरुषों के लालच का सामना करना पड़ता है।
ये एक लो बजट फिल्म थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। हालांकि, इसकी कहानी और बोल्ड सीन पर उस समय काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। इसमें गांव की जिंदगी की सच्चाई और वहां की समस्याओं को बेहद वास्तविक ढंग से लोगों के सामने पेश किया था, लेकिन वे इससे जुड़ नहीं पाए।
भौरी जब फ्लॉप हुई तो इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया और जहां इसे शानदार रिस्पांस मिला। दमदार अभिनय और बोल्ड सीन के चलते ये फिल्म यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई। आज भी इस फिल्म के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं और ये यह ट्रेंडिंग में रहती है। साथ ही 18 साल से नीचे के बच्चों को इस फिल्म से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है, क्योंकि इसमें काफी बोल्ड सीन हैं।
Updated on:
07 Sept 2025 02:24 pm
Published on:
07 Sept 2025 01:53 pm