3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महेश भट्ट ने बताई परवीन बॉबी की Death से पहले की एक खास बात, ‘मुझे फोन करके कहती थी…

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने 90 दशक की फेसम एक्ट्रेस परवीन बॉबी के बारे में बात की और बताया कि एक्ट्रेस की जिंदगी जितनी चमकदार दिखती थी, असल में वो उतनी ही दर्दभरी भी थी...

महेश भट्ट ने बताई परवीन बॉबी की Death से पहले की एक खास बात, 'मुझे फोन करके कहती थी...
फोटो सोर्स: महेश भट्ट और परवीन बॉबी के x द्वारा

Mahesh Bhatt: परवीन बॉबी जो 70 के दशक की एक लोकप्रिय और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थी। परवीन बॉबी ने 'कर्मयुद्ध', 'अर्पण', 'शान', 'अमर अकबर एन्थोनी' 'दीवार', 'त्रिमूर्ति' और 'जानी दोस्त' जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया था। इस अदाकारा ने अपने बेहतरीन अभिनय से इन्होने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था। दरअसल परवीन बॉबी की जिंदगी पर्दे पर जितनी हसीन दिखती थी, उतनी ही मुश्किलों से भरी थी।
हाल ही में महेश भट्ट ने 'द हिमांशु मेहता शो' में परवीन बॉबी की ज़िंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि 70 के दशक में जब परवीन का करियर ऊंचाइयों पर था, तब वे मानसिक तनाव से जूझ रही थीं। उस समय मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता कम होने के कारण, उनकी हालत का सही इलाज नहीं हो पाया। महेश भट्ट ने परवीन के जीवन और उनके अंतिम दिनों के बारे में कई बातें साझा कीं, जिससे उनकी जिंदगी के कई अनचाहें पहलुओं पर रोशनी डाली है।

महेश भट्ट ने बताई परवीन बॉबी की Death से पहले की बात

इसके साथ ही इंटरव्यू में डायरेक्टर महेश भट्ट ने बताया कि इस इंटरव्यू में आने से पहले मैं उनके आखिरी दिनों के बारे में लिख रहा था, जब वो मानसिक रूप से पूरी तरह टूट रही थीं। हमने बहुत कोशिश की कि वो समझें कि इस हालात में उन्हें इस कठिन फिल्मी दुनिया से दूर हो जाना चाहिए, लेकिन जो इंसान एक बार शोहरत की रौशनी में नहा चुका हो, उसके लिए उससे दूर रह पाना बहुत मुश्किल होता है। परवीन बाबी के साथ जो हुआ, वो बेहद दुखद था। उन्होंने आगे जोड़ा कि परवीन अक्सर कहती थीं, 'डर लगता है'। उन्होंने ये भी बताया कि बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती थीं, अंदर से वो एक नॉर्मल और घरेलू महिला थीं।

मैंने उन्हें टूटते देखा है- महेश भट्ट

इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया था कि उन्होंने परवीन की हालत को बेहद करीब से देखा। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें अपने सामने टूटते हुए देखा। एक दिन सुबह वो शूट के लिए तैयार होकर निकलीं, लेकिन शाम को लौटीं तो डर के मारे कांप रही थीं और एक कोने में बैठकर बार-बार कह रही थीं, 'कोई मुझे मारने वाला है', उनके हालात बहुत बुरे थें।