Kareena Kapoor Religion: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, तैमूर-जेह की नैनी ललिता डी सिल्वा ने खुलासा किया है कि करीना किस धर्म को मानती हैं।
एक इंटरव्यू में ललिता डी सिल्वा ने करीना कपूर के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं। वो बहुत ही डिसिप्लिन में रहती हैं और इसके पीछे की वजह उनकी मां बबीता है।" ललिता डी सिल्वा ने आगे कहा, "करीना कपूर अपनी मां की तरह ईसाई धर्म फॉलो करती हैं। वो मुझसे चर्च में गाए जाने वाले भजन को बजाने के लिए कहती थीं। उन्हें ये बहुत पसंद है।"
यह भी पढ़ें: 22 किलो के कपड़े पहन जैकी श्रॉफ इस नई फिल्म में मचाएंगे धमाल, एक्टर के लिए खास तौर पर हुई तैयार
ललिता ने आगे कहा, "करीना अपने बच्चों को हर धर्म के बारे में सिखाती हैं। वो कई बार मुझसे इक ओंकार बजाने के लिए भी कहती थीं। वो अपने परिवार में होली से लेकर ईद तक हर त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं।"
Published on:
30 Jul 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग