IFFI 2024: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का शंखनाद हो चुका है। 20 नवंबर 2024 से शुरू हुआ ये अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 28 नवंबर 2024 तक चलेगा। फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत इस बार ‘वीर सावरकर’ फिल्म से हुई है। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट भी वहां मौजूद रही। एक्टर, डायरेक्टर और प्रोडूसर रणदीप हुड्डा ने पत्रिका ग्रुप से खास बात की और मूवी के बारे में कई खुलासे किए।
रणदीप ने कहा- दिल भरा हुआ है और ये गर्व की बात है कि फिल्म IFFI 2024 की ओपनिंग फिल्म बनी है। इस फिल्म को खूब ताने मिले। इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाई लेकिन हमारा रिसर्च इतना जबरदस्त था कि हम हर चैलेंज के तैयार थे।
रणदीप ने आगे कहा कि सावरकर जी का जीवन बहुत ही कठिन रहा था। हालांकि, फिल्म बनाना भी आसान नहीं था। इस फ़िल्म को लेकर जिस तरह से राजनीति हुई वो सबसे ज़्यादा दुखद था । लेकिन फिल्म को लेकर लोगों का जो रिस्पॉन्स रहा है वो सावरकर जी को इस फिल्म के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि है।
रणदीप ने आगे कहा-कहीं ना कहीं जैसे आज भी सावरकर जी जिंदा है, इतने साल बाद। शायद ये फिल्म भी वैसे ही जिंदा रहेगी। रणदीप ने कहा कि जब से फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से ही लोगों ने इसके बारे में फैक्ट चेक करना शुरू कर दिया था, लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि इन सब चीजों पर मैंने रिसर्च की थी। उन्होंने आगे कहा कि कोई माई का लाल उन्हें गलत साबित नहीं कर सकता।
गोवा से जे.पी. गुप्ता की रिपोर्ट
Published on:
23 Nov 2024 09:52 pm