Hansika Motwani Sohael Khaturiya Divorce: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में उनकी दोस्त बनी हंसिका मोटवानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हंसिका मोटवानी ने लगभग 3 साल पहले फेमस बिजनेसमैन सोहेल खतुरिया से शादी की थी। अब दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें आ रही हैं। हाल ही में सामने आया था कि हंसिका पति के साथ ना रहकर अपनी मां के साथ एक घर में रह रही हैं। अब इसी बीच हंसिका ने एक बार फिर तलाक की खबरों को हवा दे दी है।
हंसिका मोटवानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। अब एक बार फिर उनकी लव लाइफ इंटरनेट पर छाई हुई है। हंसिका ने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। हंसिका ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने लंबे समय के प्रेमी और मुंबई के बिजनेसमैन सोहेल खतुरिया से शादी की थी। सोहेल ने उसी साल नवंबर में पेरिस के एफिल टॉवर के सामने एक्टर को प्रपोज किया था। उस समय हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, "अभी और हमेशा के लिए"।
हंसिका ने लगता है फोटो को इंस्टाग्राम से हटा दिया है। लेकिन पेरिस में प्रपोज और हल्दी समारोह की तस्वीरें अभी भी उनकी प्रोफाइल पर दिखाई दे रही हैं, अब इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। इसपर अभी तक हंसिका ने कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन कुछ समय पहले सोहेल ने इन खबरों को खंडन किया था।
हंसिका और सोहेल को लेकर रिपोर्ट में कहा गया था कि जब साल 2022 की दिसंबर में हंसिका और सोहेल ने शादी की थी तो शुरुआत में कपल साहिल के परिवार के साथ रहता था। हालांकि, बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल था इसलिए बाद में दोनों उसी बिल्डिंग के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए। हालांकि, अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच की समस्याएं बनी खत्म नहीं हुईं। अब दोनों की तलाक की खबरें आ रही हैं।
Published on:
05 Aug 2025 09:46 am