3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Udaipur Files: दो दिन बाद दिल्ली हाईकोर्ट में तय होगी ‘उदयपुर फाइल्स’ की किस्मत; जानें ताजा अपडेट

Udaipur Files: कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 28, 2025

Udaipur Files
‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर बड़ा अपडेट; अब जानें कब होगी सुनवाई

Udaipur Files Latest Update: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के बाद, इसे दोबारा सेंसर बोर्ड (CBFC) से सर्टिफिकेट लेने को कहा है। चूंकि यह प्रक्रिया वक्त लेगी, इसलिए फिलहाल फिल्म की रिलीज रोक दी गई है।

कोर्ट का स्पष्टीकरण

फिल्म के निर्माता की ओर से सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया ने कोर्ट में कहा कि मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार फिल्म में छह कट लगाए गए हैं और डिस्क्लेमर में भी बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले सीबीएफसी ने फिल्म को 55 कट के साथ मंजूरी दी थी, लेकिन अब नए बदलावों के बाद दोबारा सर्टिफिकेशन की जरूरत है। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जल्दबाजी की जरूरत नहीं है और सर्टिफिकेशन पूरा होने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है।

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म

'उदयपुर फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है जो 2022 में उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी है। इस मामले में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को आरोपी बनाया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में हत्या की थी।

इस फिल्म के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और केस के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने कोर्ट में याचिका लगाई है। उनका कहना है कि फिल्म मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करती है और इससे केस की जांच पर असर पड़ सकता है।

30 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पहले याचिकाकर्ताओं को दिल्ली हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि मंत्रालय के फैसले को चुनौती दी जा सकती है। अब सभी की नजरें 30 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि फिल्म को रिलीज की अनुमति मिलेगी या नहीं।