3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

National Film Awards: 12 साल पहले जब विद्या बालन ने Shahrukh Khan से कहा, आपने कितने अवॉर्ड खरीदे…

Shahrukh Khan: शाहरुख खान को आखिरकार अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है, लेकिन लोग 'जवान' को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रख रहे हैं…

शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद, फैंस ने उठाया सवाल
(फोटो सोर्स: शाहरुख खान के X द्वारा)

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को आखिरकार अपने करियर का पहला National Award मिल गया है। उन्हें 71st National Awards में फिल्म 'जवान' के लिए सम्मानित किया गया। अब जब शाहरुख़ को नेशनल अवॉर्ड मिल गया है. आपको बता दें कि तकरीबन 12 साल पहले IIFA Awards के दौरान विद्या बालन ने हंसते हुए SRK पर एक टिप्पणी की थी।

विद्या बालन ने लगाया था आरोप

इस बीच एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विद्या बालन शाहरुख खान से मजाक में पूछती हैं कि उन्होंने कितने अवॉर्ड खरीदे हैं। जिसमें शाहरुख और शाहिद दोनों उनके पास आते हैं और शाहिद विद्या से कहते हैं कि कितने अवार्ड्स लेकर अपने घर पर रखोगी। इस सवाल पर विद्या हंसने लगती हैं, इसके बाद शाहरुख खान पूछते हैं कि कितने अवार्ड्स हैं तुम्हारे पास। विद्या हसते हुए कहती हैं- 47। आगे विद्या बालन शाहरुख से पूछती हैं कि आपके कितने हैं, फिर शाहिद भी पूछने लगते हैं कि सर आपके पास कितने अवॉर्ड हैं। इस सवाल पर शाहरुख कहते हैं कि मैं अपने अवॉर्ड्स वगैरह नहीं गिनता यार, 155 हैं वैसे। शाहरुख के जवाब देते ही हंसते हुए विद्या तुरंत उनसे कहती हैं कि उसमें से खरीदे कितने हैं आपने?' इस पर शाहरुख हंसकर टाल जाते हैं।

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सोशल मीडिया पर बहस

शाहरुख खान को उनके करियर का पहला National Award मिलने की खुशी के साथ ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने सालों तक शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं मिला, जबकि उन्होंने 'स्वदेस' जैसी कई यादगार और छाप छोड़ने वाली फिल्में दी हैं, जिन्हें आज भी कल्ट क्लासिक कहा जाता है।

खासकर 'स्वदेस' में वो एक एनआरआई वैज्ञानिक की भूमिका में शाहरुख खान ने जो संवेदनशीलता और सादगी दिखाई है। वो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। यही वजह है कि कई यूजर्स इस बात से नाराज हैं कि 'स्वदेस' जैसी फिल्म को अनदेखा किया गया और 'जवान' को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। फैंस का इस पर कहना है कि 'जवान' भले ही एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, लेकिन 'स्वदेस' में शाहरुख का अभिनय और फिल्म की कहानी दोनों ही नेशनल अवॉर्ड के हकदार थे।

'जवान' को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का राय

लेकिन लोग 'जवान' को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "जिस सिस्टम ने ‘स्वदेस’ को नजरअंदाज किया लेकिन ‘जवान’ को सम्मानित किया, उसे आत्ममंथन की जरूरत है।" तो वहां दूसरे यूजर ने लिखा, "SRK को 'स्वदेस' के लिए मिलना चाहिए था नेशनल अवॉर्ड, वो 'जवान' सिर्फ एक स्टारडम से भरपूर फिल्म है।" साथ ही अन्य यूजर ने शाहरुख की चार फिल्मों- 'माई नेम इज खान', 'चक दे इंडिया', 'देवदास' और 'स्वदेस' का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी फिल्मों के लिए शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था। बता दें कि शाहरुख खान को 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग खुश हैं कि आखिरकार उन्हें यह सम्मान मिला, जबकि कुछ लोग 'स्वदेस' जैसी फिल्मों को अनदेखा किए जाने से नाराज हैं।