Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Son of Sardaar 2’ का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने, अजय देवगन का देसी अवतार ने जीता फैंस का दिल

'Son of Sardaar 2': अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' पूरे तरीके से फैमिली एंटरटेंमेंट से भरा दिलचस्प होने वाला है...देखें

2 min read
Google source verification
‘Son of Sardaar 2’ का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने, अजय देवगन का देसी अवतार ने जीता फैंस का दिल

Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर जस्सी के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को जुलाई महीने की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म मानी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में मेकर्स ने इसके कई पोस्टर्स जारी किए हैं ताकि लोगों की उत्सुकता बढ़े। हलांकि फिल्म का पहला वीडियो 26 जून 2025 यानी आज रिलीज किया गया है। जिसे फैंस द्वारा अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है।

फिल्म को लेकर मेकर्स की प्लानिंग

इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म के किरदार और उनकी दुनिया की झलक दिखाई जाएगी। मेकर्स की प्लानिंग है कि इस वीडियो के जरिए लोगों को बताया जाए कि यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। वीडियो रिलीज के बाद फिल्म का टाइटल सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा, और जुलाई के बीच में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।

देखें, अजय देवगन का देसी अवतार

बता दें कि इस अनाउंसमेंट वीडियो में सबसे पहले अजय देवगन की एंट्री दिखाई है। वे सिर पर पगड़ी बांधे पंजाबी लुक में जस्सी रुप में नजर आ रहे है। इसके बाद मृणाल ठाकुर का लुक दिखाया गया है। इस फिल्म में उनका नाम राबिया है। कुछ नए और पुराने किरदारों के साथ हंसी की ओवरडोज देने के लिए टोली फिर से लौट आई है। वहीं दिवंगत एक्टर मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। अनाउंसमेंट वीडियो में उनकी झलक दिखाई गई है।

इस फिल्म के निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा है। ये फिल्म 2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी होगी जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ रवि किशन, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडेय, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, शरद सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता और मुकुल देव जैसे कई कलाकार नजर आने वाले है। जो दर्शकों के लिए दिलचस्प होने वाला है।