Fatima Sana Shaikh And Aneer Padda : फिल्म सैयारा (Saiyara) में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अनीत पड्डा अब एक नई वेब सीरीज न्याय(Nyay) में दिखाई देंगी। इस सीरीज में उनके साथ अभिनेत्री फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसे करण कपाड़िया और नित्या मेहरा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
'न्याय' एक ड्रामा-थ्रिलर सीरीज है जिसमें फातिमा एक निडर और चतुर पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगी। यह पहली बार है जब वह स्क्रीन पर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं। दूसरी ओर, अनीत पड्डा इस सीरीज में एक 17 वर्षीय युवती की भूमिका निभा रही हैं, जो एक प्रभावशाली नेता द्वारा किए गए यौन शोषण के बाद न्याय के लिए संघर्ष करती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे वह युवती सामाजिक दबाव और कानून की पेचीदगियों से जूझते हुए इंसाफ की लड़ाई लड़ती है। इस सफर में उसकी मदद एक वकील करता है, जिसकी भूमिका अभिनेता अर्जुन माथुर निभा रहे हैं।
इसमें खास बात ये है कि अनीत पड्डा ने इस सीरीज की शूटिंग अपनी फिल्म Saiyara से पहले ही पूरी कर ली थी। वहीं फातिमा सना शेख इससे पहले 'आप जैसा कोई' और 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) जैसी कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों की तारीफें बटोर चुकी हैं। 'न्याय' जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
Published on:
28 Jul 2025 04:43 pm