3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सगाई से पहले ही अमिताभ बच्चन ने मान लिया था करिश्मा कपूर को बहू, फिर क्यों आई दोनों परिवारों में दरार?

Amitabh Bachchan And Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच केमिस्ट्री और दोनों की सगाई को लेकर कई खुलासे सामने आए है...

सगाई से पहले ही अमिताभ बच्चन ने मान लिया था करिश्मा कपूर को बहू, आखिर क्यों आ गई दोनों परिवारों में दरार
फोटो सोर्स: अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के X द्वारा

Amitabh Bachchan And Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन एक समय में रिलेशनशिप में थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन फिर अचानक उनका रिश्ता टूट गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इस जोड़ी ने 2002 की फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया' में साथ काम भी किया था। अब इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने अभिषेक और करिश्मा कपूर की हाई-प्रोफाइल सगाई और अचानक ब्रेकअप पर बात की है। फिल्म निर्माता ने करिश्मा के जीवन को 'अशांत' बताया। वहीं उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल चुनौतियों का सामना करने के लिए कपूर सिस्टर्स और उनकी मां बबीता की हिम्मत की सराहना भी की।

आखिर क्यों आ गई दोनों परिवारों में दरार

एक्ट्रर्स करिश्मा और अभिषेक के बीच केमिस्ट्री की कमी के दावों के बारे में पूछे जाने पर, फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने इसका विरोध जताया और उन्होंने आगे कहा, 'केमिस्ट्री तो थी, आपको 'हां मैंने भी प्यार किया' देखनी चाहिए। इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल जिंदगी के रिश्ते को दर्शाती है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रेकअप उनके कनेक्शन की कमी की वजह से नहीं, बल्कि बाहरी दबावों की वजह से हुआ था। उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी उनके अंदरूनी माहौल से बाहर की बातें प्रॉब्लम पैदा करती हैं और पूरी बात बिगाड़ देती हैं। मुझे लगता था कि उस समय तक सब कुछ ठीक था और मुझे अब भी लगता है कि करिश्मा और करीना के बीच सब ठिक है, मुझे लेकर।

जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन की

बता दें कि जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन की पार्टी में करिश्मा और अभिषेक की सगाई की पब्लिकली अनाउंसमेंट की थी। लेकिन जनवरी 2003 तक, बिना किसी खास कारण के सगाई टूट गई, जिससे मीडिया में खूब चर्चा हुई थी। इसके बाद अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की।