अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) के ट्रेलर लॉन्च पर खूब मजे किए। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय और टाइगर के अलावा पूरी स्टार कास्ट दिखी। इस दौरान पृथ्वीराज, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ मौजूद रहे।
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब में अक्षय कुमार ने जो कहा वह सुर्खियों में आ गया। दरअसल अक्षय और टाइगर से पूछा गया कि वो दोनों एक दूसरे को क्या सजेशन देना चाहेंगे।
इस पर टाइगर ने कहा कि 'कुछ बोलने की औकात नहीं है मेरी, खिलाड़ी में कोई कमी नहीं है। बस वह बूढ़े हो रहे हैं जो हम युवाओं को इंस्पायर करते हैं। वहीं अक्षय के जवाब ने सभी को हंसा दिया। 'मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो!'
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
अक्षय के इस मजाकिया बयान को लोग टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड कही जाने वाली दिशा पटानी से जोड़ कर देख रहे हैं। होली के दिन दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने साथ में होली भी खेली।
Published on:
26 Mar 2024 07:19 pm