3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Hollywood स्टाइल में अब अंधाधुंध कमाएंगे Aamir Khan! जानिए उनका 100 रुपए वाला एक्सपेरिमेंट

Aamir Khan Pay-Per-View Model: आमिर खान ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। ऐसे में अब सवाल ये है कि आखिर कहां होगी? इसका भी उन्होंने खुलासा कर दिया है, चलिए जानते हैं।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 30, 2025

Aamir Khan
आमिर खान ने अपनाया हॉलीवुड का फॉर्मूला (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Sitaare Zameen Par Movie Update: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि यह फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। इस घोषणा के बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि फिर यह फिल्म आखिर रिलीज कहां होगी?

इसका जवाब भी खुद आमिर खान ने दिया। उन्होंने बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर ‘पे-पर-व्यू’ मॉडल के तहत रिलीज किया जाएगा। यानी अगर दर्शक यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो उन्हें यूट्यूब पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह मॉडल भारत में फिल्मों के लिए अभी नया है, लेकिन आमिर खान को भरोसा है कि यह तरीका दर्शकों तक फिल्म पहुंचाने का बेहतर विकल्प बन सकता है।

आमिर का दावा

आमिर ने दावा किया कि देश की केवल 2-3 प्रतिशत आबादी ही सिनेमाघरों में फिल्में देखती है। उन्होंने कहा कि UPI की शुरुआत के बाद से, डिजिटल भुगतान भारतीयों के लिए काफी सुविधाजनक हो गया है और उनका मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने का यह सही समय है। तभी मैंने सोचा कि यूट्यूब (YouTube) एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका लगभग हर कोई उपयोग करता है, आप इसे किसी भी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। लगभग 55 करोड़ भारतीय एक ही दिन में YouTube पर आते हैं।

ऐसे में अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म वाकई में कमाई कर पाती है या नहीं, बड़ा सवाल है। हालांकि एक्टर ने इस मॉडल पर बहुत भरोसा किया है।

बता दें फिल्म 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त को डिजिटल रूप से रिलीज होगी।

हॉलीवुड की राह पर बॉलीवुड!

यूट्यूब पर ऐसी कितनी बॉलीवुड की फिल्में हैं, जो ‘पे-पर-व्यू’ मॉडल के तहत रिलीज किया गया है? इसका जवाब है, एक भी नहीं। आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' पहली फिल्म होगी। चलिए अब हॉलीवुड के बारे में भी जान लेते हैं।

तो यूट्यूब पर ऐसी सैकड़ों हॉलीवुड फिल्में पहले से ही ‘पे‑पर‑व्यू’ (Pay‑Per‑View) मॉडल के तहत उपलब्ध हैं। जैसे कि ड्यून, ओपेनहाइमर, बार्बी, जॉन विक 4, टाइटैनिक, द गॉडफादर, जुरासिक पार्क जैसी, मार्वल, डीसी, फास्ट एंड फ्यूरियस, हैरी पॉटर आदि।

बता दें यह मॉडल अमेरिका, कनाडा, यूके और अन्य वेस्टर्न देशों में काफी पुराना और लोकप्रिय है, खासकर यूट्यूब के Movies & TV सेक्शन में।