CG Job Fair:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रायपुर में किया जा रहा है।
मेले का आयोजन 5 से 12 सितम्बर 2025 के बीच होना संभावित है। इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों के कुल 9500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। तकनीकी क्षेत्र में आईटी, कंप्यूटर, हॉस्पिटल और फार्मेसी जैसे सेक्टर शामिल हैं, वहीं गैर तकनीकी क्षेत्र में सेल्स, मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग, इंश्योरेंस एवं सर्विस सेक्टर से जुड़ी नौकरियां उपलब्ध होंगी।
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को Chhattisgarh Rojgar App या www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक पोर्टल पर पंजीयन कर विभिन्न कंपनियों की रिक्तियों, आवश्यक योग्यता, अनुभव, वेतन और कार्यस्थल की जानकारी प्राप्त कर मनचाहे प्रतिष्ठानों में आवेदन कर सकेंगे।
Updated on:
05 Aug 2025 12:48 pm
Published on:
05 Aug 2025 12:47 pm