14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पेमेंट गेटवे आसान लेकिन रिस्क से रहें सावधान

Payment Gateway: क्यूआर कोड (QR code) के माध्यम से किए जाने वाला ट्रांजैक्शन सुरक्षित (Safe) होनों का दावा तो किया जाता है, लेकिन इसमें कई बार खतरे होते है। साइबर क्राइम (Cyber crime) के मसलों पर नजर डालें तो सालभर में होने वाले कुल साइबर क्राइम में क्यूआर कोड से ट्रांजैक्शन में ठगी बहुत कम हैं

digital payment
Payment gateway

बिलासपुर. Payment Gateway: मोबाइल के जरिए बढ़े पेमेंट्स के बीच यह बेहद जरूरी है कि इसमें सावधानी बरतें। हालांकि क्यूआर कोड के माध्यम से किए जाने वाला ट्रांजैक्शन सुरक्षित होनों का दावा तो किया जाता है, लेकिन इसमें कई बार खतरे होते है।

साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मसलों पर नजर डालें तो सालभर में होने वाले कुल साइबर क्राइम में क्यूआर कोड से ट्रांजैक्शन में ठगी बहुत कम हैं। लेकिन कुछ ठगियां ऐसे पेमेंट्स में हैं जिनमें यूजर ने ही असावधानी बरती है।


जरूरी है सावधानी
आईटी एक्सपर्ट शुभम साहू के मुताबिक क्यूआर कोड जेनरेट करते समय यह ध्यान रखें कि आपकी मोबाइल मेमरी में पहले से तो कोई कोड नहीं पड़ा। किसी से भुगतान मंगाते और देते समय नाम अच्छी तरह से जांचें।

पिन को बार-बार बदलते रहें। अपने मोबाइल में संदिग्ध या प्लेस्टोर से अनवेरीफाइड एप बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। बैंक खाते से सीधे ट्रांजैक्शन की बजाए पेमेंट गेटवेज की सुविधा के जरिए भुगतान करें तो अधिक सुरक्षित रहेंगे।

Read More: कोरोना के बाद पेमेंट गेटवे ने पीओएस को छोड़ा पीछे, 10 में 8 ट्रांजैक्शन पेमेंट गेटवेज से


पेमेंट्स में हुई आसानी
नगदी की बजाए डिजीटली भुगतान ज्यादा आसान और अधिक हो जाता है। वित्तीय प्रबंधक व सीए संजय खरे कहते हैं नगदी भुगतान में लोगों पर पैसे खर्च होने का मनौवैज्ञानिक दबाव बनता है।

नतीजतन वे उतनी रफ्तार से नहीं खर्च करते जितनी रफ्तार से एटीएम से और एटीएम, पीओएस या नेट बैंकिंग से भी ज्यादा रफ्तार मोबाइल पेमेंट गेटवे की है। मोबाइल पेमेंट गेटवे इतना आसान है कि लोगों को भुगतान का पता ही नहीं चलता। कई बार लोग अपने वॉलेट में नगद रखते भी नहीं।