7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा, एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से कई मजदूर दबे! 1 की मौत की खबर

NTPC Plant Accident: बिलासपुर के NTPC सीपत प्लांट में एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। 1 मजदूर की मौत खबर है। वहीं कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

NTPC accident
बिलासपुर के NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा ( Photo - patrika )

NTPC Plant Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। यूनिट 5 में एनुअल मेंटेनेंस के दौरान फ्री एयर हीटर प्लेटफार्म टूटने से काम कर रहे करीब 50 मजदूरों के दबने की खबर है। ( CG News ) हादसे में 1 की मौत हो गई। जबकि अभी तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

NTPC Plant Accident: परिजनों का हंगामा

हादसे के बाद भड़के मजदूरों के परिजनों ने प्लांट के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर मजूदरों के हंगामे को देखते हुए एनटीपीसी प्लांट के गेट को बंद कर दिया गया। किसी को नहीं जाने दिया जा रहा। जिसके चलते मजदूरों के परिजन cisf जवानों पर भड़के उठे। जिसके बाद परिजन सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर सभी मजदूर काम कर रहे थे, तभी बैलेंस बिगड़ा और सभी नीचे गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। प्लांट के यूनिट 5 में एनुअल मेंटनेंस का कमा चल रहा था। हादसे में 6 से 7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।