CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना के अंतर्गत रायगढ़ स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 30 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
इस दौरान 26 एक्सप्रेस, 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, और 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी और ऩिज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बिलासपुर में समाप्त होंगी। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
ये चार पैसेंजर रहेंगी रद्द 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक रद्द। 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक रद्द। 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक रद्द। 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 30 अगस्त से 14 सितम्बर तक रद्द।
Published on:
05 Aug 2025 01:05 pm