4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: झालावाड़ हादसे के बाद हरकत में आई सरकार, 1936 स्कूलों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ रुपए स्वीकृत

Rajasthan Govt: झालावाड़ दुखांतिका के महज चार दिन बाद ही सरकार ने प्रदेशभर के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी है।

cm bhajanlal sharma
Photo- CM Bhajanlal X Handle

बीकानेर। झालावाड़ दुखांतिका ने राज्य सरकार को झकझोर कर रख दिया। घटना के महज चार दिन बाद ही सरकार ने प्रदेशभर के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत 1936 स्कूलों को चिह्नित कर मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह राशि सिर्फ स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार पर ही खर्च की जाएगी। किसी अन्य मद में इस राशि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

1936 स्कूलों को किया चिह्नित

ठेकेदार को भुगतान भी तभी होगा जब मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण-पत्र जमा किया जाएगा। समग्र शिक्षा निदेशालय की निदेशक अनुपमा जोरवाल के अनुसार, यह राशि सर्वे के आधार पर जारी की गई है, जिसमें राज्य के 1936 स्कूलों को चिह्नित किया गया है।

इन जिलों के इतने स्कूलों की होगी मरम्मत

जयपुर 174, अजमेर 47, अलवर 48, बालोतरा 43, बांसवाड़ा 57, बारां 36, बाड़मेर 60, ब्यावर 29, भरतपुर 35, भीलवाड़ा 118, बीकानेर 56, बूंदी 35, चितौड़गढ़ 42, चूरू 27, दौसा 42, डीग 30, डिडवाना-कुचामन 60, डूंगरपुर 46, गंगानगर 37, हनुमानगढ़ 31 तथा जैसलमेर जिले के 31 स्कूलों के लिए स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह जालोर 50, झालावाड़ 51, झुंझुनूं 44, जोधपुर 72, करौली 41, खेरथल-तिजारा 11, कोटा 76, कोटपुतली 28, नागौर 49, पाली 62, फलौदी 19, प्रतापगढ़ और राजसमंद 33-33, संलूबर 16, संवाई माधोपुर 39, सीकर 42, सिरोही 27, टोंक 32 तथा उदयपुर के 68 स्कूलों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की गई है।