बीकानेर. शहरी क्षेत्र में अब अधिक ऊंचाई के भवनों में आग लगने पर बुझाने के लिए हाईड्रोलिक प्लेटफार्म एरियल फायर लैडर का उपयोग हो सकेगा। अभी तक यह फायर लैडर नहीं होने से ज्यादा ऊंचाई की इमारत में आग लगने पर दमकल कर्मियों को पाईप के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास करना पड़ता था। नगर निगम को यह हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म एरियल फायर लैडर अभी मिल गया है। निगम के अग्निशमन दल के कार्मिक इस लैडर की मदद से 42 मीटर अर्थात 138 फीट ऊंचाई तक भवन में लगी आग पर काबू पा सकेंगे। निगम को यह हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लैडर डीएलबी के निर्देश पर नगर निगम जोधपुर दक्षिण से दिया गया है। इसे निगम के बीछवाल अग्निशमन केन्द्र में तैनात किया गया है। निगम को नया हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लैडर प्राप्त होने तक जोधपुर से आए इस लैडर को उपयोग में लिया जा सकेगा। इसके साथ ही अब निगम व बीडीए अधिक ऊंचाई की इमारतों के निर्माण की अनुमति जारी कर सकेंगे। इससे राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
यहां आएगा काम
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार 42 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म हवाई अग्नि सीढ़ी का मुख्य उपयोग ऊंची इमारतों में आग बुझाने में किया जाएगा। इसका उपयोग ऊंची इमारतों में बचाव कार्य में भी होता है। बड़े औद्योगिक परिसरों, पेट्रोकेमिकल संयंत्रों और ऊंची संरचनाओं वाली सुविधाओं में अग्निशमन और बचाव में यह बहुत उपयोगी है। ऊंची इमारतों, पुलों या अन्य ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में भी हो सकेगा।
यह है तकनीकी विशेषता
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार इस लैडर की पहुंच 138 फीट तक होने से के साथ सीढ़ी फैलती और सिकुड़ती भी है। इससे संकरी जगह में आसानी रहती है। प्लेटफॉर्म और सीढ़ी को हाइड्रोलिक पावर का उपयोग कर ऊपर उठाया और नीचे उतारा जाता है। सीढ़ी के अंत में एक पिंजरा या मंच लगा है, जो अग्निशमन कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करता है। परिचालन के दौरान वाहन को स्टेबलाइजर्स से सुसज्जित किया गया है। आपातकालीन स्टॉप बटन, संचार प्रणाली और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।
संभाग में पहला
यह हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म एरियल फायर लैडर बीकानेर संभाग में पहला है। संभाग में किसी भी स्थानीय निकाय के पास यह नहीं है। संभाग स्तर पर उपलब्ध होने से पूरे संभाग में इसे उपयोग लिया जा सकता है।
बढ़ेगा राजस्व
निगम के पास हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म एरियल फायर लैडर नहीं होने से ज्यादा ऊंचाई तक भवन निर्माण की अनुमति नहीं दी जाती है। इससे निगम व बीडीए को राजस्व का नुकसान भी हो रहा था। अब इसके आने से अधिक ऊंचाई तक निर्माण स्वीकृति दी जा सकेगी।
मिलेगी मदद
नगर निगम ने डीएलबी से हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म एरियल फायर लैडर की डिमांड की थी। डीएलबी ने मांग स्वीकार कर अस्थाई रूप से जोधपुर नगर निगम दक्षिण से इसे उपलब्ध करवाया है। अधिक ऊंचाई की इमारतों में आग की घटना होने पर यह काफी मददगार साबित होगा। आग पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा।अधिक ऊंचाई तक भवन निर्माण स्वीकृति भी जारी कर सकेंगे।
मयंक मनीष,आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर
Updated on:
09 Jul 2025 09:57 pm
Published on:
09 Jul 2025 09:56 pm