6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब आरओबी के नीचे खिलेगा बचपन…महकेगा फूड जोन

रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे ​िस्थत खाली स्थानों का अब बहुउद्देशीय उपयोग होगा। नगर निगम आरओबी के नीचे ​िस्थत खाली स्थानों का सौन्दर्यकरण करवाएगा। उचित लाइटिंग की जाएगी। गजनेर रोड आरओबी के नीचे किड्स जोन विकसित किया जाएगा। यहां बच्चों के खेलने कूदने की सुविधाओं के साथ रचनात्मक गतिवि​धियों के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी। हरियाली और वेस्ट टू आर्ट के तहत अनुपयोगी सामान से कलाकृतियां तैयार कर यहां स्थापित की जाएगी। वहीं चौंखूटी ओवर ब्रिज के नीचे फूड जोन विकसित किया जाएगा।

बीकानेर. नगर निगम शहर के रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के नीचे खाली पड़ी जगहों को अब जन उपयोगी और रचनात्मक ज़ोन के रूप में विकसित करने जा रहा है। योजना के पहले चरण में गजनेर रोड आरओबी के नीचे किड्स ज़ोन और चौंखूटी आरओबी के नीचे फूड ज़ोन तैयार किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि दोनों स्थानों पर सौंदर्यकरण, हरियाली, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधाएं और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पूरी योजना बनाई गई है।

बनेगा फूड हब

चौंखूटी ओवरब्रिज के नीचे का स्थान फूड ज़ोन में तब्दील किया जाएगा, जहां चाट, मसाला और खानपान की दुकानें लगाई जाएंगी। बैठने के लिए बेंच और कुर्सियों, रोशनी और साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था होगी। यह स्थान शाम के समय लोगों के मिलने-जुलने और खाने-पीने के लिए नया आकर्षण केंद्र बनेगा।

बेहतर उपयोग से बदलेगा माहौल

आरओबी के नीचे का इलाका अंधेरे, अतिक्रमण और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। लोग रात में यहां से गुजरने से बचते हैं। नई योजना से इन स्थानों की छवि बदलेगी नया सामाजिक व सांस्कृतिक स्पेस मिलेगा।

बच्चों के लिए खास

गजनेर रोड ओवरब्रिज के नीचे का स्थान बच्चों के लिए किड्स ज़ोन में तब्दील किया जाएगा। इसमें बच्चों के लिए इंडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, लूडो, सांप-सीढ़ी जैसे गेम जोन बनाए जाएंगे। साथ ही मिट्टी से खेल, चित्रकारी और रचनात्मक गतिविधियों की सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा वहां लाइटिंग, बेंच, पौधों और वेस्ट मटेरियल से बनी कलाकृतियां लगाई जाएंगी।

योजना तैयार, जल्द शुरू होगा काम

निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार, परियोजना का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एक बार काम शुरू होने के बाद यह स्थान कबाड़ और अतिक्रमण से मुक्त होकर सुरक्षित, सुंदर और उपयोगी रूप में सामने आएगा।