BSNL Gift : बीएसएनएल ने आजादी प्लान के तहत मात्र एक रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वाइस कॉल एवं 100 एसएमएस की सुविधा देने का ऐलान किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोबाइल व फाइबर उपभोक्ताओं के लिए यह विशेष आजादी प्लान लांच किया है।
बीएसएनएल महाप्रबन्धक ओपी खत्री ने बताया कि यह स्कीम मात्र एक रुपए में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। उपभोक्ता को फ्री सिम, दैनिक 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कालिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल महाप्रबन्धक ओपी खत्री ने बताया कि यह स्कीम 1 अगस्त से 31 अग्रस्त तक बीएसएनएल से नए जुड़ने वाले एवं दूसरी कम्पनी से बीएसएनएल में एमएनपी करवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए मान्य है। सरकारी दूरंसचार कम्पनी बीएसएनएल ने हॉल ही में स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4जी मोबाइल सेवा शुरू की है।
Published on:
04 Aug 2025 03:02 pm