बीकानेर जिले की छतरगढ़ पुलिस टीम ने अवैध हथियार सप्लायर व अपहरण सहित अवैध कब्जे मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह पिछले चार माह से फरार चल रहा था। आरोपी असलम शाह पीर निवासी लालसर पुलिस थाना जामसर अपहरण, अवैध हथियार सप्लाई करने सहित अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में फरारी के दौरान हनुमानगढ़, हिसार, दिल्ली, जयपुर आदि स्थानों पर पिछले चार महीने से फरारी काट रहा था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ खाजूवाला के सुपर विजन में गठित छतरगढ़ पुलिस टीम ने शनिवार को हरियाणा के हिसार जिले में जाकर दबिश देकर विभिन्न मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त असलम शाह पीर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में थानाधिकारी भजनलाल, सिपाही शैरसिह, भानुप्रताप, पारसराम, अमरजीत आदि शामिल थे।
आरोपी असलम शाह निवासी लालसर, थाना जामसर को गिरफ्तार किया गया है। वो चार महीने से फरार चल रहा था। एक मामले में अवैध हथियार की सप्लाई करने के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन दबिश के दौरान आरोपी फरार हो गया। पिछले चार महीने से पुलिस लगातार आरोपी का पीछा कर रही है। फरारी के दौरान वो छत्तरगढ़ से हनुमानगढ़, हिसार, नई दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में घूमता रहा। इस दौरान उसके संपर्क वाले सभी लोगों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी।
Published on:
04 Aug 2025 11:11 am