5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फिसड्डी से फाइटर बना बीकानेर: देश में 48वां, प्रदेश में 15वां

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बीकानेर शहर ने स्वच्छता में लंबी छलांग लगाई है। गत स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में 346 शहरों में 342 वें स्थान पर रहने वाले बीकानेर शहर ने इस बार तीन से दस लाख आबादी वाली केटेगरी में जहां देश में 48 वां स्थान हासिल किया है, वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बीकानेर प्रदेश में 15 वें स्थान पर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बीकानेर को इस बार 12500 अंकों में से कुल 8255 अंक प्राप्त हुए है। अंक प्रा​प्ति का प्रतिशत करीब 66 प्रतिशत है। जबकि गत सर्वेक्षण में बीकानेर को महज 29 फीसदी अंक ही प्राप्त हुए थे।

बीकानेर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बीकानेर ने फिसड्डी से फाइटर बनने का सफर तय कर दिखाया है। पिछले साल देश भर में 342वें स्थान पर रहे बीकानेर ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देश में 48वां और राजस्थान में 15वां स्थान हासिल किया है। नगर निगम को इस बार कुल 8255.35 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि 2023 में यह आंकड़ा केवल 2748 अंक था। बीकानेर को 3 से 10 लाख जनसंया वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। इस श्रेणी में देश के 101 शहरों को लिया गया है। राजस्थान से इस वर्ग में 9 शहर शामिल थे, जिनमें उदयपुर ने पहला और बीकानेर ने दूसरा स्थान पाया है।

इन क्षेत्रों में हुआ जबरदस्त सुधार

बीकानेर नगर निगम ने इस बार कुछ प्रमुख क्षेत्रों में शानदार काम किया। इसमें बाजार क्षेत्रों की सफाई में 100त्न अंक, आवासीय क्षेत्रों की सफाई में 95त्न अंक, पब्लिक टॉयलेट सफाई में 95त्न अंक हासिल किए। इन क्षेत्रों में फील्ड सर्वेक्षण के दौरान साफ-सफाई और जन भागीदारी का सकारात्मक असर देखा गया। रैकिंग में कई मोर्चों पर सुधार देखा गया, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बीकानेर अभी भी पीछे है।

नवाचारों और टीमवर्क से बदली तस्वीर

नगर निगम बीकानेर ने इस बार केवल सफाई तक सीमित न रहते हुए सौंदर्यीकरण और जागरूकता अभियानों पर भी जोर दिया। इनमें दीवारों पर स्वच्छता पर आधारित चित्रकारी, वेस्ट टू आर्ट कार्यशालाएं, आरआरआर सेंटर (रेड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) की स्थापना, एमआरएफ सेंटर का संचालन, प्लास्टिक बैन अभियान, होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा, शौचालयों की जीओ टैगिंग और साइन बोर्ड लगाना, मार्केट एरिया में डबल डस्टबिन सिस्टम लागू करना जैसे नवाचार शामिल रहे।

जिले की अन्य निकायों का प्रदर्शन

बीकानेर जिले की दो नगरीय निकाय टॉप-20 में शामिल रहीं। नोखा ने पांच श्रेणियों में 100त्न अंक हासिल कर राज्य में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं श्रीडूंगरगढ़ ७५वें, खाजूवाला, १४०वें, और देशनोक नगर पालिका प्रदेश में १६३वें स्थान पर रही।

यह तो शुरुआत है

बीकानेर ने जिस तेजी से सुधार किया, वह सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। लेकिन अभी बहुत कुछ बेहतर किया जाना बाकी है। यह शुरुआत है, और हमें शीर्ष 25 में जगह बनानी है।

- मयंक मनीष, आयुक्त, निगम

  • नवाचारों और सहभागिता ने दिलाया समान
  • 2023 में 342 वें पायदान पर, अब टॉप 50 में एंट्री
  • दस लाख तक की आबादी वाली श्रेणी में प्रदेश में बीकानेर दूसरे पायदान पर