बीकानेर. बीकानेर विकास प्राधिकरण की जोड़बीड आवासीय योजना में भूखण्डों के आवंटन के लिए शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमंच सभागार में ई लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से 1600 आवेदकों को योजना क्षेत्र में भूखण्डों का आवंटन हुआ। बीडीए अध्यक्ष व जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ने कम्प्युटर पर क्लिक कर आवंटन सूची जारी की। ई लॉटरी के माध्यम से योजना क्षेत्र में एमआईजी केटेगरी के 1009 और एचआईजी के 591 भूखण्डों का आवंटन किया गया। जोड़बीड आवासीय योजना में 1600 भूखण्डों के आवंटन से बीडीए को लगभग 376 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। इसमें मध्यम आय वर्ग केटेगरी प्लॉट आवंटन से लगभग 172 करोड़ रुपए और उच्च आय वर्ग केटेगरी प्लॉट आवंटन से लगभग 203 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।
इस अवसर पर बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। बीडीए के एसीपी सतीश कुमार ने ई लॉटरी प्रक्रिया की जानकारी दी। निदेशक वित्त नरेश राजपुरोहित ने आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन गरिमा चारण ने किया।
4355 आवेदक, 1600 को प्लॉट आवंटित
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के अनुसार जोड़बीड आवासीय योजना के 1600 भूखण्डों के लिए 2 जून से 4 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। निर्धारित अवधि में कुल 4516 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 4355 आवेदन स्वीकृत हुए। विभिन्न कारणों से 162 आवेदन निरस्त किए गए। कलक्टर के अनुसार शुक्रवार को हुई लॉटरी में 1600 भूखण्डों का आवंटन किया गया।
मॉडल आवासीय योजना के रूप में होगी विकसित
बीडीए सचिव कुलराज मीणा के अनुसार जोड़बीड आवासीय योजना को मॉडल आवासीय योजना के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीडीए की ओर से पहली बार ई लॉटरी के माध्यम से भूखण्डों का आवंटन किया गया।
30 दिवस में जमा करवानी होगी राशि
बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता के अनुसार ई लॉटरी के सफल आवेदकों को डिमांड नोट जारी होने से 30 दिवस की अवधि में संपूर्ण राशि जमा करवानी होगी। तत्पश्चात आगामी 90 दिवस तक 9 प्रतिशत ब्याज की दर से राशि जमा करवा सकते है। निश्चित अवधि तक राशि जमा नहीं करवाने वाले आवेदक का आवंटन स्वत: निरस्त हो जाएगा।
Published on:
19 Jul 2025 10:59 pm