4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Murder in UP: पांच दिन पहले तीन तलाक, फिर पत्नी की बेरहमी से हत्या… खुद ने भी खाया जहर, मां के दूध को तरस गया मासूम!

Murder in UP: यूपी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांच दिन पहले पत्नी को तीन तलाक देने वाले नजाकत ने पत्नी सायबा की चाकू से हत्या कर दी और फिर खुद जहर खा लिया।

Nazakat brutally murdered his second wife in Bijnor UP
Murder in UP - Image Source - Social Media

Nazakat brutally murdered his second wife in Bijnor UP: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अलीपुरा गांव में रहने वाले नजाकत ने पत्नी सायबा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर खुद जहर खा लिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने पांच दिन पहले ही सायबा को तीन तलाक दे दिया था। सायबा के छह मासूम बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा डेढ़ साल का है जो अभी तक मां का दूध पी रहा था।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 बजे नजाकत घर लौटा और चारपाई पर सो रही अपनी पत्नी सायबा (32) पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सायबा गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल महिला को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी नजाकत ने भी कीटनाशक पी लिया, जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

चरित्र पर शक और हिंसा का था इतिहास

स्थानीय लोगों ने बताया कि नजाकत नशे का आदी था और अक्सर सायबा के चरित्र पर शक करता था। सायबा गरीब परिवार से थी और घरों में झाड़ू-पोंछा करके बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। कई बार काम से देर से लौटने पर नजाकत उस पर शक करता और मारपीट करता था। अंततः पांच दिन पहले उसने सायबा को तीन तलाक दे दिया और घर छोड़कर चला गया था।

रात के सन्नाटे में गूंजा चीख-पुकार

सायबा की बड़ी बेटी सानिया (13) ने जब मां पर हो रहे हमले को देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। सानिया की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग घर की ओर दौड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सायबा की जान जा चुकी थी और नजाकत ने भी जहर निगल लिया था।

मासूम का मातृस्नेह के लिए बिलखना दिल तोड़ देने वाला दृश्य

सायबा अपने पीछे छह बच्चे छोड़ गई है। सबसे मार्मिक दृश्य मंगलवार सुबह उस वक्त सामने आया जब डेढ़ साल का मासूम मां के दूध के लिए बिलखता रहा। वह कभी अपनी बहन के पास दौड़ता, तो कभी किसी और भाई के पास। लोगों की आंखें नम थीं, क्योंकि मां अब उसे कभी दूध नहीं पिला सकेगी।

पहली पत्नी की भी हो चुकी है मौत

पुलिस की जांच में सामने आया कि नजाकत की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी थी, जिससे उसे पांच बच्चे हैं। सायबा से दूसरी शादी के बाद छह और बच्चे हुए। यानी कुल 11 बच्चे, जिनका अब कोई भविष्य स्पष्ट नहीं है।

पुलिस जांच जारी, आरोपी की हालत गंभीर

नजीबाबाद के सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी नजाकत का जिला अस्पताल में पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सायबा की मौत लीवर में चाकू लगने से हुई है, जो आरपार चला गया था।

पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बच्चों की देखभाल के लिए भी जिला प्रशासन से समन्वय किया जा रहा है।