11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Crime News: शराब के नशे में मां संग ‘घिनौनी हरकत’! यूपी में हैवान बेटे को दी खौफनाक सजा, गांव में छाया सन्नाटा

UP Crime News Today: यूपी के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात में 56 वर्षीय महिला ने शराब के नशे में बार-बार घिनौनी हरकत करने वाले बेटे की दरांती से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है।

mother kills son drunken assault case bijnor UP
UP Crime News: शराब के नशे में मां संग 'घिनौनी हरकत'! Image Source - Social Media

Mother kills son drunken assault case bijnor UP: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। यहां 56 वर्षीय महिला ने अपने 32 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोप है कि बेटा शराब के नशे में अपनी ही मां के साथ कई बार घिनौनी हरकत करता था। यह मामला सामने आने के बाद गांव में सनसनी और सन्नाटा दोनों छा गया है।

घटना की रात क्या हुआ

एएसपी संजीव वाजपेयी के मुताबिक, यह वारदात 7 अगस्त की रात मंडावली थाना क्षेत्र के श्यामीवाला गांव में हुई। मृतक का नाम अशोक था, जो अविवाहित और शराब का आदी था। पुलिस जांच में सामने आया कि अशोक ने नशे की हालत में कई बार अपनी मां का यौन शोषण किया था। सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता ने कभी यह बात सार्वजनिक नहीं की थी।

वारदात वाली रात अशोक घर में सो रहा था। तभी मां ने दरांती उठाकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। धारदार वार से अशोक की मौके पर ही मौत हो गई।

पहले लुटेरों की कहानी सुनाई, फिर टूटा झूठ का जाल

हत्या के बाद महिला ने शोर मचाकर गांववालों को भ्रमित करने की कोशिश की और कहा कि उसके घर में लुटेरे घुस आए थे। लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दरांती और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए।

घिनौनी हरकत बनी सब्र का अंत

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि घटना वाली रात अशोक ने फिर से उसके साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की। यह सब झेलते-झेलते उसका सब्र टूट गया और गुस्से में उसने दरांती से बेटे की जान ले ली।

गांव में दो तरह की राय

गांव में इस घटना के बाद लोग स्तब्ध हैं। कुछ का मानना है कि हैवान बेटे को सबक सिखाने के लिए मां का कदम सही था, जबकि अन्य का कहना है कि उसे कानून की मदद लेनी चाहिए थी, न कि खुद हत्या करनी चाहिए थी।