5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Naxal Attack: नक्सलियों की करतूत.. प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, मवेशी चराने गया था जंगल

Naxal Attack: रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था, तभी रास्ते में पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में कलमू गंगा के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई..

bijapur naxal attack
प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण ( Photo - patrika )

Naxal Attack: जिले के उसूर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुजारीकांकेर के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ( CG News) यह घटना सोमवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Naxal Attack: तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट

मिली जानकारी के अनुसार, कलमू गंगा, उम्र 50 वर्ष, निवासी स्कूलपारा, पुजारीकांकेर, रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था, तभी रास्ते में पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में कलमू गंगा के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुजारीकांकेर स्थित सीआरपीएफ कैंप से टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर भेजा। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक है और बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना है।

नक्सलियों की कायराना हरकत, दहशत में ग्रामीण

यह घटना नक्सलियों की एक बार फिर आम नागरिकों को निशाना बनाने की कायराना हरकत को उजागर करती है। निर्दोष ग्रामीणों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की ऐसी घटनाएं न केवल अमानवीय हैं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती हैं।