CG Naxal News: नक्सलियों की शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 01-01 लाख के दो ईनामी समेत छह सक्रिय नक्सलियों को गिरतार किया है। ये गिरफ्तारी थाना बासागुड़ा क्षेत्र के धरमापुर मार्ग के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान हुई।
डीआरजी, थाना बासागुड़ा और कोबरा-210 बटालियन की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। मंगलवार को चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो महिलाओं समेत छह संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में सभी ने प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने की बात स्वीकार की।
CG Naxal News: गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में,उईका सेयतु डीएकेएमएस अध्यक्ष, कुंजाम सोमलू डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, पदम सन्नू मिलिशिया सदस्य, नेन्ड्रा आरपीसी, उईका नागेश मिलिशिया सदस्य, उईका पायकी केएएमएस अध्यक्ष,उईका जमली जीआरडी सदस्य,शामिल है। इनके पास टीफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, सेटी यूज, जमीन खोदने के औजार मिले हैं।
Published on:
31 Jul 2025 12:35 pm