4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, नक्सल विरोधी अभियान में सफलता…

CG Naxal News: बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बासागुड़ा और कोबरा बटालियन 210 की संयुक्त टीम ने सोमवार को कुम्हारपारा और धरमापुर के बीच घने जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

CG Naxal News: सर्च ऑपरेशन में संदिग्ध गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोड़ियम सुक्कु पिता बुधरू, उम्र 35 वर्ष, निवासी डल्ला के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि मोड़ियम सुक्कु नक्सल संगठन की जनताना सरकार में डल्ला आरपीसी (रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल) का उपाध्यक्ष था और लंबे समय से संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों ने नक्सल नेटवर्क पर एक अहम चोट माना है। फिलहाल उससे विस्तृत पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां उससे अन्य नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।