14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुंबई से इटारसी, भोपाल होकर यूपी जाने वाली ट्रेनों में नो रूम, नवरात्रि के पहले ही उमड़ने लगी भीड़

मुंबई से इटारसी, भोपाल होकर यूपी जाने वाली ट्रेनों में नो रूम, नवरात्रि के पहले ही उमड़ने लगी भीड़ नियमित रेलगाडि़यों की बजाए स्पेशल के नाम पर ट्रेनों का संचालन 20 से 25 प्रतिशत तक महंगा टिकट, रेलवे ने त्योहार स्पेशल का नाम देकर बढ़ा दिया किराया भोपाल. नवरात्रि, दशहरा और दिवाली में यदि आप घर जाने की योजना बना रहे हैं तो अभी से ट्रेनों की तलाश शुरु कर दें। त्यौहार के मौके पर आने वाली भीड़ अभी से ट्रेनों में देखी जा रही है।

cr.jpg
dasfd

भीड़ कंट्रोल करने इन ट्रेनों को हॉल्ट

- गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कमायनी एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। एलटीटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रातः 08:53/08:55 बजे एवं बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:42/01:44 बजे होगा।

- गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00:23/00:25 बजे एवं भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:03/01:05 बजे होगा।

- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर दिनांक 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा दिनांक 07 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान 03:08/03:10 बजे एवं डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रातः 07:02/07:04 बजे होगा।

- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर दिनांक 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा दिनांक 07 अक्टूबर से पथरिया स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान 03:53/03:55 बजे एवं डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान प्रातः 06:14/06:16 बजे होगा।