भीड़ कंट्रोल करने इन ट्रेनों को हॉल्ट
- गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कमायनी एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। एलटीटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रातः 08:53/08:55 बजे एवं बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:42/01:44 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00:23/00:25 बजे एवं भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:03/01:05 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर दिनांक 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा दिनांक 07 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान 03:08/03:10 बजे एवं डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रातः 07:02/07:04 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर दिनांक 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा दिनांक 07 अक्टूबर से पथरिया स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान 03:53/03:55 बजे एवं डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान प्रातः 06:14/06:16 बजे होगा।
Published on:
05 Oct 2023 08:57 pm