6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बीच बाजार अचानक चलने लगीं तलवारें, चाकू और डंडे, दनादन बंद हुई दुकानें, शहर में फैली सनसनी

Bhopal News : शहर के कोलार इलाके में बीच बाजार सड़क पर बदमाशों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिससे बाजार के दुकानदारों और रहवासियों के बीच सनसनी फैल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भोपाल

Faiz Mubarak

Aug 06, 2025

Bhopal News
राजधानी के कोलार में बदमाशों का आतंक (Photo Source- Video Screenshot)

Bhopal News : मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के तमाम दावों के बीच राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, आम लोगों का रहना और कारोबार करना तक मुश्किल होने लगा है। इसका बानगी बयां करता एक वीडियो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदमाशों के बीच खत्म होते खाकी का खौफ का बानगी बयां करता हैरान कर देने वाला घटनाक्रम शहर के कोलार इलाके में सामने आया। यहां बीच बाजार सड़क पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिससे बाजार के दुकानदारों और रहवासियों में अब डर का माहौल है।

इस पूरे घटनाक्रम की डरावनी बानगी बयां करता वीडियो कोलार थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक गली में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों गुटों के एक-दूसरे पर जानलेवा हमले करते देख स्थानीय लोगों ने दनादन अपनी दुकानें बंद कीं और दुकान के अंदर रहकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि, अचानक हुए इस घटनाक्रम से कई दुकानदार इतने डर गए थे कि, वो घंटों अपनी दुकानों से बाहर ही नहीं निकले।

कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें..

वहीं, जानकारी सामने आई है कि, पुरानी रंजिश के चलते कोलार क्षेत्र में सक्रीय बदमाशों के दो गुट बीती रात एक बार फिर आमने-सामने आ गए थे। बदमाशों ने तलवार और चाकू लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिसका हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बदमाशों के दोनों गुटों के बीच एक-दूसरे लाठियों और डंडों की बौछार साफ देखी जा सकती है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। विवाद में कई लोगों को चोटें तक आई हैं। अब इस मामले में कोलार पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।