Shivraj Singh Chouhan: राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावणा लगा था। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री से लेकर विधायकों और कार्यकर्ताओं की भरमार थी। शाम 6:30 बजे बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पर्चा दाखिल किया। लेकिन इससे पहले ही एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम छोड़ जाने लगे। इस दौरान भाजपा के दिग्गजों के बीच जो हुआ, वो कैमरे में कैद हो गया।
भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन का समय करीब 6:30 बजे तक था। इससे पहले जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह जाने लगे तो मंच से चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा - 'अभी टाइम नहीं हुआ है'। धर्मेंद्र प्रधान की बात सुन शिवराज वापस आकर अपनी जगह पर बैठ गए। वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा ने कुछ कहा तो सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पीछे बैठे नेता ठहाके लगाकर हंस पड़े।
बता दें कि मंगलवार शाम 04:41 बजे बैतूल विधायक व प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। वहीं शाम 05:15 बजे चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान व अन्य नेता आए। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद हेमंत खंडेलवाल का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले गए और नामांकन दाखिल करवाया।
बता दें कि, हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार को औपचारिक रूप से भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Published on:
02 Jul 2025 01:42 pm