3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अगले 48 घंटे ‘मूसलाधार बारिश’ का अनुमान, IMD ने 9 जिलों में दी चेतावनी

MP Weather: भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

imd alert
फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से बारिश का दौर थमा हुआ था। जिसके चलते उमस से लोगों के हाल बेहाल था। इसी बीच शनिवार को कई जिलों बारिश हुई। रीवा, सागर, टीकमगढ़, गुना, सीधी, उमरिया, सतना, नर्मदापुरम, नौगांव सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

9 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अनुमान जताया गया है।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर बनी हुई है। अगले 48 घंटे यानी 3-4 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरु हो सकता है। बारिश का स्ट्रांग सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश यानी ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव हो सकता है।

इन जिलों बारिश का कोटा पूरा

छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, मुरैना, श्योपुर ग्वालियर और अशोकनगर जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। यहां पर सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। सबसे कम पानी इंदौर-उज्जैन में हुई है। वहीं, भोपाल और जबलपुर में सीजन की आधी ही बारिश हुई है। अभी तक प्रदेश में औसत 28 इंच बारिश हो चुकी है।

इस बार मानसून रीवा, शहडोल और सागर संभाग में मेहरबान रहा है। बीते दिनों रायसेन में बेतवा उफान पर आ गई थी। जिसके कारण मंदिर-खेत और पुल डूब गए थे। इधर, नर्मदा नदी भी उफान पर आ गई है।