31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में छात्र की गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला शव

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में एक छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
bhopal news

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, बच्चा घर की बालकनी में खून से लथपथ अचेत अवस्था में मिला था।

दरअसल, शुक्रवार की रात 1.50 बजे परिजन बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन कमला नेहरू अस्पताल में सुबह करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, 12 वर्षीय इब्राहिम जेपी नगर में रहता था। उसके पिता बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने का काम करते हैं। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। इधर, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बच्चे के घर के बाहर देररात तक युवकों का आना-जाना रहता था। उसके पिता से मुलाकात करने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी युवक घर आते थे।

हनुमानगंज के एसीपी राकेश सिंह बघेल ने बताया कि मृतक की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है, जो ठेकेदार रिज़वान लाला का बेटा था। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे इब्राहिम अपने घर की बालकनी में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर इब्राहिम की मां ऊपर पहुंचीं, जहां उन्होंने बेटे को बेहोश हालत में देखा और पास में एक पिस्टल पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन किया, जो उस समय एक ढाबे पर डिनर के लिए गए हुए थे।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

रिज़वान घर पहुंचे और बेटे को तुरंत कमला नेहरू अस्पताल लेकर गए, जहां शनिवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान इब्राहिम ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। मौके से एक खोखा बरामद हुआ, जबकि दीवार पर गोली का निशान भी पाया गया।
एसीपी बघेल के मुताबिक, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि गोली बेहद नजदीक से चलाई गई थी। गोली कनपटी से प्रवेश कर सिर के दूसरे हिस्से से बाहर निकल गई। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की चोटों का पैटर्न आमतौर पर आत्महत्या के मामलों में देखा जाता है, क्योंकि प्रवेश घाव पर बारूद के कण (कार्बन डिपॉजिशन) अधिक पाए गए। पुलिस यह जानने के लिए परिजनों के बयान दर्ज करेगी कि क्या बच्चा किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।

खेलते समय फायरिंग की आशंका

एसीपी बघेल ने बताया कि पिछले दो दिनों से रिज़वान के घर में सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान इब्राहिम को पिस्टल मिल गई। आशंका है कि खेल-खेल में बच्चे ने पिस्टल लोड कर ली हो और उसे खाली समझकर कनपटी पर रखकर ट्रिगर दबा दिया हो, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

मृतक के मामा की बताई जा रही है अवैध पिस्टल

पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना में इस्तेमाल .32 बोर की पिस्टल अवैध थी। इब्राहिम के पिता रिज़वान ने दावा किया कि यह पिस्टल उनके साले वाहिद नूर की थी, जो पहले इसी घर में रहते थे और संभवतः सफाई के दौरान पिस्टल घर में ही कहीं से मिली।

मृतक के पिता को भी हथियारों का शौक

जांच में यह भी सामने आया है कि इब्राहिम के पिता रिज़वान के पास दो लाइसेंसी हथियार थे, जिनमें एक 30 कैलिबर की पिस्टल और एक .22 राइफल शामिल थी। हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले राइफल बेच दी थी।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा, हर एंगल से जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले में इब्राहिम के मामा वाहिद नूर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा और जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।

Story Loader