16 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘पश्चिमी बायपास’ के लिए ली जाएगी ’25 गांवों की जमीन’

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पश्चिमी बायपास के निर्माण के लिए 25 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।

mp news
प्रतीकात्मक फोटो

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पश्चिमी बायपास के 4 लेन रूट को मंजूरी मिलने के बाद 25 गांव की जमीनों के अधिग्रहण का काम तेजी से किया जाएगा। इस प्रक्रिया में तकरीबन 6-8 महीने लगने का अनुमान है। कोलार और हुजूर एसडीएम जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करेंगे।

30 दिन में पेश होंगे दावे-आपत्ति

जमीनों के अधिग्रहण के लिए गांव का नाम, और खसरा नंबर रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। हालांकि, यह सारी जानकारियां प्रकाशन के पहले दे दी जाएंगी। इसके बाद 30 दिन की मोहलत दी जाएगी। ताकि जिसे दावे-आपत्ति पेश करना हो तो वह कर सके। बाद में एसडीएम दावे-आपत्तियों का समाधान कर सकेंगे। बता दें कि, तय गाइडलाइन के अनुसार दोगुना मुआवजा आवंटित किया जाएगा। इसका फैसला एमपीआरडीसी और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया था।

कहां-कहां से गुजेरगा नया रूट

नया बायपास रतनपुर सड़क से कोलर-रातीबड़ होते हुए भोपाल देवास रोड पर ग्राम फंदा कलां से जुड़ेगा। जिसकी कुल लंबाई 35.60 किलोमीटर होगी। इसके जरिए 1.50 घंटे का समय मात्र 30 मिनट में पूरा हो जाएगा।

खर्च होंगे 470 करोड़ रुपए

पूर्व में तैयार किए गए प्लान के हिसाब से रायसेन कलेक्टर के खाते में जमीन अधिग्रहण के लिए जमा 100 करोड़ रुपए अब भोपाल कलेक्टर के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके बाद कोलार और हुजूर तहसील के गांव आएंगे। इस बायपास के लिए 557 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। जिसमें 470 करोड़ रुपए खर्च होंगे।