PM JUGA Scheme Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल इलाके मालवा और निमाड़ के 33,000 घरों से जल्द ही अंधेरा गायब हो जाएगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नयन ग्राम अभियान के तहत इन घरों को बिजली कनेक्शन देने के लिए 179 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। यह योजना 14 जिलों में लागू की जाएगी। ये वे घर हैं जहां आज भी बिजली की सुविधा नहीं है। गांव के गांव अंधेरे में डूबे हैं।
बिजली विभाग के मुताबिक इस अभियान के तहत करीब 2,423 किलोमीटर LT लाइन बिछाई जाएगी। 1300 किलोमीटर 11 KV लाइन और 2000 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए जाने की तैयारी है।
यह योजना ने केवल बिजली की सुविधा उपलब्ध कराएगी बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रऔर छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा देगी।
इस योजना का फायदा मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ के 14 जिलों को मिलेगा। इनमें धार, झाबुआ, बड़वानी, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर आदि शामिल हैं। इन जिलों में जो इलाके आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आते हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य हर घर बिजली, हर गांव रोशन योजना का लक्ष्य पूरा करना है। इससे शिक्षा, सेहत और जीवन स्तर के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह योजना हर परिवार के सपनों को एक नई उड़ान देने वाली साबित होगी।
Published on:
02 Aug 2025 04:05 pm