MP Rain- मध्यप्रदेश में इस बार मानसून के बादल ऐसे बरस रहे हैं कि हर कोई घबरा उठा है। मध्य जून में मानसून की आमद से लेकर अब तक राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आ चुकी है। आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश का पूर्वी इलाका पानी से सबसे ज्यादा लबालब हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक सामान्य से करीब 48 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून के अभी करीब दो माह और बचे हैं। खास बात यह है कि प्रदेश में बारिश का कोटा इससे कहीं पहले ही पूरा होने का अनुमान है। मौसम विभाग का मानना है राज्य के कोटे का शेष पानी अगस्त में ही बरस जाएगा। मौसम विभाग पहले ही इस बार प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जता चुका है।
मध्यप्रदेश में अभी तक करीब 29 इंच पानी गिर चुका है। यह राज्य की बारिश के कोटे का 75 प्रतिशत से भी ज्यादा है। प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश का बारिश का कोटा इसी माह पूरा हो जाएगा। प्रदेश के 9 जिलों में तो पानी का कोटा पूरा हो भी चुका है।
प्रदेश के पूर्वी इलाके रीवा, जबलपुर, सागर, शहडोल संभागों में औसत से 50 प्रतिशत से ज्यादा पानी बरस चुका है। मध्य और पश्चिमी इलाकों के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में 44 प्रतिशत ज्यादा पानी गिरा है। उत्तरी इलाके ग्वालियर चंबल संभाग में भी बारिश की स्थिति अच्छी है।
एमपी में मानसून 16 जून को आ गया था। तब से अब तक औसत 19.5 इंच की तुलना में 9.1 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बरसात का कोटा अगस्त में फुल हो जाएगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह से तेज बारिश शुरु होने का पूर्वानुमान जताया गया है। जोरदार बरसात का यह दौर माह के अंत तक चलेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ऐसे में प्रदेश में पानी का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा।
Published on:
05 Aug 2025 09:45 pm