Weather on Rakhi - मध्यप्रदेश में इस बार मानसून की जोरदार बरसात हो रही है। हाल ये है कि अब तक राज्य में करीब 29 इंच पानी गिर चुका है। पिछले हफ़्ते तो प्रदेश का उत्तरी और पूर्वी हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया था। गुना, शिवपुरी, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल में जोरदार बारिश से मकान, खेत और पुल-पुलिया पानी में डूब गए थे। हालांकि मौसम के लिहाज से दो दिनों से प्रदेश में राहत है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं होने से यह राहत मिली है। अच्छी बात यह है कि मौसम अगले 4 दिनों तक ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। यानि राखी और पर्व के आसपास के दिनों में अधिक बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान प्रदेशभर में हल्की बारिश का ही अनुमान है।
मंगलवार को राजधानी भोपाल में मौसम के तेवर बदले नजर आए। यहां सुबह ही अच्छी धूप निकली। हालांकि प्रदेश के तीन जिलों ग्वालियर, मुरैना और भिंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है लेकिन ज्यादातर जगहों पर दिनभर पानी नहीं गिरा।
प्रदेश के डिंडौरी में भी मंगलवार को मौसम अच्छा बना रहा। सुबह तो यहां कोहरा छाया रहा। इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के अनेक जिलों में हल्की बारिश हुई। भोपाल, बालाघाट छतरपुर, इंदौर, रीवा, सतना, सिवनी, उज्जैन आदि जिलों में रिमझिम बरसात हुई। केवल दतिया में ही बादल जमकर बरसे।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बरसात थमी रहने का अनुमान है। 10 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस प्रकार राखी के पर्व पर बहनों को परेशानी से कुछ हद तक मुक्ति मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों का स्पष्ट कहना है कि अगले 4 दिनों तक राज्य में बरसात का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं दिख रहा। यही कारण है कि
राखी और आसपास के दिनों में तेज बरसात की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
Updated on:
05 Aug 2025 09:20 pm
Published on:
05 Aug 2025 09:05 pm