MP News- मध्यप्रदेश के वन विभाग में तबादलों के नाम पर मानो अफरातफरी का खेल चल रहा है। विभाग ने एक दर्जन आला अधिकारियों को हटाते हुए इधर से उधर कर दिया। दो ही दिनों बाद तबादलों की लिस्ट में फेरबदल भी कर दिया। 31 जुलाई को जारी लिस्ट में आईएफएस बिन्दु शर्मा को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक यानि एपीसीसीएफ जनसंपर्क और विक्रय से हटाकर एपीसीसीएफ वित्त एवं बजट का दायित्व दिया गया था। अब उन्हें पीसीसीएफ के रूप में पदोन्नत किया गया है। खास बात यह है कि आईएफएस बिन्दु शर्मा का पदोन्नति आदेश अवकाश के दिन शनिवार को जारी किया गया।
प्रदेश के वन अमले में आला अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव का क्रम जारी है। पीसीसीएफ वीएन अंबाड़े को प्रदेश का नया हेड ऑफ फॉरेस्ट नियुक्त किया गया है। उन्हें असीम श्रीवास्तव के रिटायर हो जाने पर यह जिम्मेदारी दी गई।
वन विभाग ने अब 1994 बैच की आईएफएस बिन्दु शर्मा को पदोन्नत कर दिया है। उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीसीसीएफ बनाया गया है। वन विभाग ने शनिवार को अवकाश के दिन उनकी पदोन्नति का आदेश जारी किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक यानि पीसीसीएफ के रूप में वन मुख्यालय में उन्हें उत्पादन का दायित्व दिया गया है। इसी के साथ दो दिनों में ही अपना ही आदेश बदल दिया।
वन विभाग ने इससे पहले 31 जुलाई को 12 आईएफएस को इधर से उधर किया था। मध्यप्रदेश टिम्बर डिपो नई दिल्ली में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एपीसीसीएफ जनसंपर्क और विक्रय के रूप में पदस्थ आईएफएस बिन्दु शर्मा को वहां से हटा दिया गया था। उन्हें स्थानांतरित करते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वित्त एवं बजट की जिम्मेदारी दे दी गई थी।
Updated on:
03 Aug 2025 03:44 pm
Published on:
03 Aug 2025 03:43 pm