6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर कटेगी जेब, इन ‘3 बड़े शहरों’ की फ्लाइटें महंगी, जानें किराया

MP News: एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ शहरों के किराये में अचानक बढ़ोत्तरी कर दी है....

फोटो सोर्स: पत्रिका
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: रक्षाबंधन के अवसर पर घर जाने और वापस आने वाली यात्रियों की भीड़ को मुनाफा कमाने के अवसर में तब्दील कर दिया गया है। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बची है, जबकि प्राइवेट यात्री बस ऑपरेटरों ने नेशनल परमिट और फ्लेक्सी फेयर के नाम पर मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है।

एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ शहरों के किराये में अचानक बढ़ोत्तरी कर दी है। पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद से भोपाल आना महंगा हो गया है। यह पहला मौका है जब स्पॉट फेयर कम है और छह से आठ अगस्त तक बुकिंग कराने पर अधिक किराया लिया जा रहा है।

ट्रेन में वेटिंग, एयरलाइंस का किराया दोगुना, बस में जगह नहीं

रक्षाबंधन पर विभिन्न शहरों से भोपाल आने के लिए इस समय रोज बुकिंग हो रही है। एयरलाइंस कंपनियां सीटों की बुकिंग डायनामिक फेयर पर करती हैं। जैसे-जैसे सीटों की बुकिंग होती है किराया बढ़ता जाता है। दिल्ली सस्ता, हैदराबाद सबसे महंगा, भोपाल से दिल्ली का किराया सबसे कम है। इसका कारण इस रूट पर सर्वाधिक उड़ाने होना हैं।

दिल्ली तक इंडिगो की तीन एवं एयर इंडिया की दो उड़ाने हैं। दिल्ली तक चार हजार रुपए तक में सीट मिल जाती है। सबसे अधिक किराया हैदराबाद का है। छह से आठ अगस्त के बीच टिकट बुक कराने पर हैदराबाद का किराया 10 से 17 हजार रुपए तक लिया जा रहा है।