30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के 2 लाख संविदाकर्मियों के लिए सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, महासम्मेलन में पहुंचे

Contract workers- सीएम डॉ मोहन यादव ने संविदा कर्मचारियों को ‘हनुमान’ बताते हुए कहा कि हमें आप लोगों की जरूरत

less than 1 minute read
Google source verification
CM Mohan Yadav's big announcement for MP's contract workers

सीएम मोहन यादव

Contract workers- मध्यप्रदेश के संविदा अधिकारी, कर्मचारी एक बार फिर लामबंद हुए हैं। अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेशभर के संविदाकर्मी शुक्रवार को भोपाल में आ जुटे। टीटी नगर के न्यू दशहरा मैदान में राज्यस्तरीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने संविदा अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन में बड़ी घोषणा की। उन्होंने सन 2023 की संविदा नीति के पूर्ण क्रियान्वयन का ऐलान किया। सीएम डॉ मोहन यादव ने संविदा कर्मचारियों को ‘हनुमान’ बताते हुए कहा कि जिस तरह श्री राम को हनुमानजी की जरूरत है, वैसे ही हमें आप लोगों की जरूरत है। उन्होंने संविदाकर्मियों को दिल से काम करने वालों का समूह भी बताया।

संविदा संयुक्त संघर्ष मंच और संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले यह महासम्मेलन आयोजित किया गया है। यहां मुख्य रूप से संविदा नीति 2023 पर पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और समान कार्य-समान वेतन की मांग की गई।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में संविदाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक योजना में आपका योगदान है। सरकार गंभीरतापूर्वक आपके साथ है। जितना हो सकेगा, उससे ज्यादा देने की कोशिश करेंगे।

संविदा नीति 2023 के पूर्ण क्रियान्वयन का ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने संविदाकर्मियों के समक्ष संविदा नीति 2023 के पूर्ण क्रियान्वयन करने का ऐलान किया। नीति लागू करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग और मोर्चा पदाधिकारियों की समिति बनेगी। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण 50 प्रतिशत लागू हो चुकी है, इसे और लागू करेंगे। विसंगतियों को दूर करेंगे। सीएम मोहन यादव ने सभी विभागों के PS को संविदाकर्मियों की मांगें बताने का भी भरोसा दिलाया।

Story Loader