6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बीजेपी विधायक को देने होंगे ‘800 करोड़’, बेतहाशा माइनिंग करने पर लगी पेनल्टी

mp news: सरकार ने जांच कराने के बाद उन पर 443 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है। अब इसमें जीएसटी और ब्याज मिलाकर भाजपा विधायक को 800 करोड़ रुपए चुकाने होंगे।

भोपाल

Akash Dewani

Aug 06, 2025

bjp mla sanjay pathak 800 crore penalty over illegal mining mp news
bjp mla sanjay pathak 800 crore penalty over illegal mining (फोटो सोर्स- social media)

illegal mining: कटनी की विजयराघवगढ़ सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। पाठक से जुड़ी जिन फर्मों ने जबलपुर जिले के सिहोरा में तय सीमा से अधिक उत्खनन किया। सरकार ने जांच कराने के बाद उन पर 443 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है। पेनल्टी, जीएसटी और ब्याज के साथ उत्खनन करने वाली फर्मों को 800 करोड़ से ज्यादा की रकम चुकानी पड़ेगी।

विधानसभा में दी गई जानकारी

विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के सवाल पर सरकार ने जवाब में यह जानकारी दी है।भाजपा विधायक संजय पाठक (BJP MLA Sanjay Pathak) की फर्मों के अवैध खनन करने का मामला और सरकार की लगाई पेनाल्टी को पत्रिका ने 20 जुलाई को ही प्रमुखता से प्रकाशित किया। 28 जुलाई के अंक में यह भी सवाल उठाए कि इस मामले पर सदन में चर्चा होगी या नहीं? (mp news)

दोनों फर्मों में विधायक पुत्र और मां पार्टनर

443 करोड़ की पेनल्टी लगने वाली दो फर्म मेसर्स आनंद माइनिंग कार्पोरेशन और निर्मला मिनरल्स में विधायक संजय पाठक की मां निर्मला पाठक और बेटा यश पार्टनर है। पैसिफिक एक्सपोर्ट फर्म के सीईओ जेपी अग्रवाल हैं। इसमें भी संजय पाठक की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (mp news)

सरकार को नहीं दिए 1000 करोड़

सरकार ने बताया, सिहोरा तहसील में मेसर्स आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स और पैसिफिक एक्सपोर्ट ने स्वीकृत सीमा से अत्यधिक उत्खनन के बाद भी सरकार को 1000 करोड़ रुपए जमा नहीं किए। इसकी शिकायत आशुतोष मनु दीक्षित ने 31 जनवरी 2025 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में की।

जांच में 443 करोड़ रुपए की वसूली

मंत्री काश्यप ने कहा, शिकायत पर खनिज विभाग ने 23 अप्रेल 2025 को जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने 6 जून 2025 को दी रिपोर्ट में 443 करोड़ वसूली का प्रतिवेदन दिया। इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। बता दें इस राशि में 18 प्रतिशत जीएसटी समेत ब्याज के साथ वसूली होगी यानी, कुल रकम 800 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी।