6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कांग्रेस की बैठक में राष्ट्रगान का अपमान! कोई हाथ बांधकर खड़ा तो कोई मोबाइल पर व्यस्त, वीडियो पर बीजेपी ने घेरा

MP Congress - मध्यप्रदेश में एक वीडियो पर विवाद ​छिड़ गया है। इसे एमपी यूथ कांग्रेस ने जारी किया जिसपर बीजेपी ने उसे घेर लिया।

BJP accuses Youth Congress video of insulting national anthem
BJP accuses Youth Congress video of insulting national anthem- image X

MP Congress - मध्यप्रदेश में एक वीडियो पर विवाद ​छिड़ गया है। इसे एमपी यूथ कांग्रेस ने जारी किया जिसपर बीजेपी ने उसे घेर लिया। नई दिल्ली में आज भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है। इंदिरा भवन में इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। एमपी यूथ कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर इसका वीडियो पोस्ट किया जिसपर बीजेपी ने निशाना साधा। वीडियो में राष्ट्रगान के समय कांग्रेस के युवा नेता गंभीर नजर नहीं आ रहे। कोई हाथ बांधे हुए खड़ा है तो कोई मोबाइल पर बात करते दिख रहा है। इससे बवाल मच गया। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने युवा कांग्रेस की बैठक में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया।

एमपी यूथ कांग्रेस ने पोस्ट किया वीडियो

एमपी यूथ कांग्रेस के ऑफिसियल एक्स हेंडल पर मंगलवार को पोस्ट किया गया वीडियो जी का जंजाल बन गया। यूथ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा-

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक की शुरुआत आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रगान के साथ हुई!

यह सिर्फ एक परंपरा नहीं.. यह हमारे कर्तव्य, हमारी प्रतिबद्धता और हमारे संकल्प की आवाज़ है..
लोकतंत्र के लिए, संविधान के लिए, और एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए!

यूथ कांग्रेस अपने ही ट्वीट और वीडियो पर घिर गई। बीजेपी ने युवा कांग्रेस की बैठक में राष्ट्रगान के समय पदाधिकारियों की हरकतों पर आ​पत्ति जताई। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लंबी पोस्ट करते हुए लिखा-

युवा कांग्रेस की बैठक में राष्ट्रगान का अपमान!

"राष्ट्रगान सिर्फ परंपरा नहीं, यह कर्तव्य और संकल्प की आवाज़ है"- कहने को तो कांग्रेस ने ऐसा लिखा,
लेकिन जब भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में राष्ट्रगान का वक्त आया तो असलियत सामने आ गई।

राष्ट्रगान के दौरान-
कोई फ़ोन पर व्यस्त,
कोई हाथ बांधे खड़ा,
कोई कैमरा देखकर "सावधान" की एक्टिंग करता मिला,
और बाकी बस खानापूर्ति की औपचारिकता निभाते दिखे।

-जब "सावधान" की मुद्रा तक नहीं आती, सम्‍मान नहीं जानते-
तो राष्ट्रगान के नाम पर यह नौटंकी क्यों?

याद रखिए- यह वही पार्टी है,
▪️ जिसने "भारत तेरे टुकड़े होंगे" गैंग का साथ दिया,
▪️ जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगती रही,
▪️ और CAA जैसे राष्ट्रहित के कानून का विरोध करती रही।
▪️ जो बार-बार राष्‍ट्रगीत, राष्‍ट्रगान का अपमान करती रही।

-जिसकी नसों में राष्ट्रविरोध की विरासत बहती हो, उससे राष्ट्रभक्ति की उम्मीद ही बेमानी है।
-इसलिए कांग्रेसियों, पहले राष्ट्रभक्ति और उसकी मूलभावना को समझिए… फिर उस पर भाषण दीजिए।