14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रेनों में उमड़ी भीड़-जिसे जहां जगह मिली वहीं बैठ गया, वेटिंग क्लीयर नहीं हुई तो जनरल में यात्रा

ट्रेनों में उमड़ी भीड़-जिसे जहां जगह मिली वहीं बैठ गया, वेटिंग क्लीयर नहीं हुई तो जनरल में यात्रा

.
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, देखें लिस्ट

ट्रेनों में उमड़ी भीड़-जिसे जहां जगह मिली वहीं बैठ गया, वेटिंग क्लीयर नहीं हुई तो जनरल में यात्रा

होली की सर्वाधिक भीड़ मंगलवार को भोपाल, आरकेएमपी एवं बैरागढ़ स्टेशनों पर नजर आई। होली खेलने घर जाने वालों की भीड़ जैसे तैसे अपने शहर जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने मशक्कत करती दिखी। जिनके वेटिंग टिकट क्लीयर नहीं हुए वो जनरल कोच में ही सवार हो गए। सामान्य ट्रेनों का यातायात प्रभावित होने के चलते भोपाल रेल मंडल फेस्टिवल एवं स्पेशल कोटे की ट्रेनों को चलाकर होली की भीड़ नियंत्रित करने प्रयासरत है। मंगलवार को भोपाल से जबलपुर, नरसिहंपुर, गोटेगांव, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद जाने वाली भीड़ सुबह 4 बजे से स्टेशनों पर दिखी। सुबह जबलपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को छोड़कर जनशताब्दी, अमरकंटक, ओवरनाइट एक्सप्रेस में नोरूम की िस्थति बनी रही। इसके अलावा रीवा, सागर, कटनी, बीना जाने वाली रेवांचल एवं रीवा इंटरसिटी सहित रीवा स्पेशल ट्रेनों में भी भारी भीड़ रही। रेलवे अब होली के बाद वापस आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने शेड्यूल बना रहा है।