Bond- एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। प्रदेश के कर्मचारियों को बांड शर्तों में खासी राहत दी गई है। प्रदेश के
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को कैरियर विकास के लिए प्रोत्साहित करने और उनके हितों की रक्षा के लिए ऊर्जा विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में चुने गए नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी यानि एमपी ट्रांसको ने बड़ी राहत प्रदान की है। कंपनी ने उनके द्वारा निष्पादित बांड की राशि भुगतान में शिथिलता देने की घोषणा की है।
एमपी ट्रांसको के इस फैसले से हॉट लाइन प्रशिक्षित कर्मियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। हाल ही में ऐसे 9 कर्मचारियों का चयन अन्य विद्युत कंपनियों में हुआ है। इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान किए गए बांड की राशि तथा अनिवार्य नोटिस अवधि से छूट दे दी गई है।
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कंपनी में कार्यरत जिन कर्मचारियों ने ट्रांसमिशन लाइन की हॉटलाइन मेंटेनेंस के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनका चयन राज्य की अन्य बिजली कंपनियों में होने पर उन्हें बांड की शर्तों में शिथिलता दी जाएगी। भविष्य में यही नीति प्रभावी रहेगी।
मुख्य अभियंता धीरेन्द्र सिंह के अनुसार किसी भी हॉटलाइन प्रशिक्षित नियमित या संविदा कर्मचारी के अन्य बिजली कंपनी में चुने जाने की स्थिति में यह शिथिलता स्वतः लागू हो जाएगी। कर्मचारियों को बेहतर कैरियर चुनने का समुचित अवसर मिलेगा।
Published on:
05 Aug 2025 08:14 pm